छग के गंभीर मरीजों के लिए ₹25 लाख की मदद…मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना…
सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक बड़ा सहारा बनकर उभरी है । योजना के तहत दुर्लभ और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब 25 लाख रुपये तक की अधिकतम सहायता राशि प्रदान की जा रही है, जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है। नन्ही कृतिका को मिला नया जीवन इस योजना की सफलता का एक बड़ा उदा. जिले की निवासी कृतिका निषाद बनी हैं। कृतिका की गंभीर स्थिति को देखते हुए, जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया । जिस पर विभाग द्वारा पत्राचार कर त्वरित कार्रवाई करते हुए फोर्टिस अस्पताल, गुरुग्राम में उसके उच्च स्तरीय इलाज के लिए 16,50,000 रुपये की राशि स्वीकृत की। इस वित्तीय सहायता ने न केवल कृतिका के परिवार को आर्थिक तबाही से बचाया, बल्कि उसे उचित और समय पर इलाज की सुविधा भी सुनिश्चित की । अब तक करोड़ों की मदद स्वीकृत
छग स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस योजना ने अत्यंत जटिल मामलों में राहत पहुँचाने के अपने लक्ष्य को सफलता पूर्वक प्राप्त किया है । अब तक 54 गंभीर मामलों में कुल 2,04,12, 134 रुपये की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है ।
इस राशि का उपयोग लिवर, किडनी ट्रांसप्लांट, कैंसर और हृदय रोगों जैसे महंगे उपचारों के लिए किया गया है। मुख्य मंत्री का संकल्प मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, राज्य का कोई भी नागरिक धन के अभाव में इलाज से वंचित न रहे, यही सरकार की प्राथ. है । छग स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पात्र लाभार्थी इस योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं । यह योजना उन परिवारों के लिए उम्मीद की किरण है जिनके पास आयुष्मान भारत या अन्य बीमा योजनाओं की सीमा समाप्त हो चुकी है या जिन की बीमारी का खर्च सामान्य सीमाओं से कहीं अधिक है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
