ग्रामीणों को विकसित भारत जी राम जी के प्रावधानों को दी जा रही जानकारी – बर्मन
सारंगढ़ । जिला कलेक्टर डॉ संजय कनौजे के निर्देश अनुसार एवं जिपं मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन में जिले की समस्त ग्राम पंचायत में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ग्रामीण एवं श्रमिकों को विकसित भारत जी राम जी के नवीन प्रावधानों की विस्तृत एवं सरल भाषा में जानकारी दी गई । योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को 1 वर्ष में 125 दिवस का रोजगार , रोजगार नियोजन में कार्य के विभिन्न प्रकार , मजदूरी भुगतान में विलंब होने पर मुआवजे का प्रावधान , पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु जियो टैगिंग , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक तकनीकी प्रयोग के बारे में इंद्रजीत बर्मन ने विस्तार से समझाया । जिला पंचायत सीईओ द्वारा जनपद पंचायत के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि – प्रत्येक माह की 7 तारीख को चावल महोत्सव के साथ-साथ मनरेगा अंतर्गत रोजगार दिवस एवं आवास दिवस का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए । इसके परिपालन में जिले की ग्राम पंचायत एवं मनरेगा कार्य स्थलों पर रोजगार एवं आवास दिवस मनाया गया ।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को आजीविका डबरी के लाभों से अवगत कराते हुए डबरी निर्माण के लिए प्रेरित किया गया , साथ ही साथ ग्रामीणों को क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । जिससे सूचनाओं तक उनकी पहुंच और अधिक उपलब्ध सुलभ हो सके ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
