कौवाताल में जैतखाम का भूमि पूजन – उत्तरी
सारंगढ़। ग्राम कौवाताल में परम् पूज्य बाबा गुरु घासी दास के पावन जैतखाम का भूमिपूजन आयोजित हुआ जो श्रद्धा, आस्था , उत्साह के साथ किया गया कार्यक्रम में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, सोनी अजय बंजारे नपाअध्यक्ष , पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे, जिपं सदस्य श्रीमती लता लक्ष्में, सरपंच श्रीमती शशि रौतिया, जपं सदस्य रोहित महिलाने, श्रीमती मंजूलता आनंद, श्रीमती सरिता गोपाल डॉ मुनि लाल अंनत,कामता अम्बेडकर सहित अनेक जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। भूमि पूजन विधिवत पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ । जिसमें ग्राम के वरिष्ठ जनों, महिलाओं एवं युवाओं सहित ग्रामीणों ने सह भागिता निभाई । इस दौरान उत्तरी गणपत जांगड़े ने कहा कि – बाबा गुरु घासीदास जी के सत्य, अहिंसा, मानवता, समानता और भाईचारे के महान संदेशों को स्मरण करें उनके आदर्शों को समाज के लिए सदैव मार्गदर्शक विधायक ने बताया ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
