सतीश यादव ने साहनी मोहल्ले में बांटे कंबल
सारंगढ़ । भीषण सर्दी में लोगों को शीतलहर , ठंडक के प्रकोप से बचाने के लिए समाजसेवी सतीश यादव का वस्त्रदान अभियान लगातार जारी है। शहर भर में जरूरत मंद लोगों के पास जाकर गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहे है , जिससे उन्हें सर्दी से बचाया जा सके। अपने परिवार से और कपड़े एकत्र कर जरूरतमंद लोगों हेतु कपड़े एकत्रित कर रहें है । जिसके बाद सार्वजनिक स्थानों पर कैंप और स्टॉल्स लगाकर जरूरतमंदों को कपड़ों का वितरण किया जा रहा है। समाजसेवी सतीश यादव का यह अभियान लगातार जारी है व जरूरत मंद लोग इसका लाभ उठा सकते हैं । भारत के कई हिस्सों में सर्दी के कारण जानलेवा हालात पैदा होते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास ठंड से बचने के लिए न गर्म कपड़े हैं, न कंबल है । ऐसे लोगों की समाजसेवी सतीश यादव ने सारंगढ़ की अनेक स्थानों मेँ गाँव में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आदिवासी परिवार के बच्चों को स्वेटर , कॉपी , पुस्तक , स्टेशनरी सामान एवं चॉकलेट बांटें एवं ग्रामीणों को गर्म कपड़ों का वितरण किया ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
