मुड़वाभांठा प्राथ. विद्यालय का निरीक्षण विधायक जांगड़े द्वारा…तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए…
कोसीर । मुड़वाभांठा (गृह ग्राम) स्थित प्राथ. विद्यालय का विधायक उत्तरी जांगड़े ने निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान विद्यालय में तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जबकि – उपस्थिति रजिस्टर में सभी शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज थी । इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबंधित शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है । निरीक्षण के दौरान विधायक ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से संवाद कर उनकी पढ़ाई लिखाई की स्थिति, विषयों की समझ एवं शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली। बच्चों से बातचीत के दौरान उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए उन्हें नियमित अध्ययन और अनुशासन का संदेश दिया । विधायक उत्तरी जांगड़े ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों को गुण वत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने, नियमित रूप से कक्षाएं संचालित करने, पाठ्यक्रम को समय पर पूर्ण करने तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए । उन्होंने स्पष्ट कहा कि – शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी । निरीक्षण के अवसर पर विधायक ने कहा कि – ग्रामीण अंचल के बच्चों को बेहतर शिक्षा, अनुशासित शैक्षणिक वातावरण और उज्ज्वल भविष्य देना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए शिक्षाव्यवस्था में पारदर्शिता, जवाबदेही, सतत निगरानी आवश्यक है, जिसे लेकर वे लगातार प्रयासरत रहेंगे ।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
