शिया मुश्लिम होने के कारण हसन ने छोड़ा था कैच..! हसन की पत्नी ही भारतीय..? हार के बाद बौखलाए पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक….

IMG-20211112-WA0043.jpg

नई दिल्ली : T-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त देकर दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
मैच के दौरान लग रहा था कि Pakistan की जीत पक्की है लेकिन मैच का टर्निंग पॉइंट (Turning point) तब आया जब हसन अली ने मैथ्यू वेड (Matthew Wade) का कैच छोड़ा और उसके बाद लगातार 3 गेंदों पर वेड ने छक्के जड़ कर मैच ही बदल दिया. इसके बाद से ही पाकिस्तान में हसन अली और उनकी पत्नी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

पाकिस्तानी प्लेयर हसन की पत्नी भारत की रहने वाली

आपको बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर हसन की पत्नी भारत की रहने वाली हैं. पाकिस्तानियों ने हसन के शिया होने और उनकी भारतीय पत्‍नी सामिया को लेकर गंदी-गंदी गालियां सोशल मीडिया पर लिखी हैं. आलम ये है कि हसन को पाकिस्‍तान में ‘गद्दार’ तक कहा जा रहा है. कुछ ने तो ट्वीट कर कहा कि हसन को पाकिस्तान आते ही गोली मार दो.

सामिया अमीरात एयरलाइंस में एक फ्लाइट इंजीनियर

पाकस्तानी खिलाड़ी हसन की पत्नी सामिया भारत में हरियाणा के नूंह जिले के गांव चंदेनी की रहने वाली हैं. सामिया अमीरात एयरलाइंस में एक फ्लाइट इंजीनियर के पद पर हैं. उनका परिवार पिछले 15 सालों से फरीदाबाद में रहता है.

हसन अली ने कैच छोड़ दिया

ज्ञात हो कि मैच के अंतिम 12 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों की दरकार थी. 19वां ओवर शाहीन अफरीदी को दिया गया और तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने डीप मिड विकेट पर बड़ा शॉट लगाया, गेंद हवा में थी और हसन अली गेंद का पीछा करते हुए भागे. गेंद के हवा में उठते ही पाकिस्तानी फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि अली ये कैच पकड़कर पाक के लिए जीत के रास्ते को साफ कर देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हसन अली ने कैच छोड़ दिया और ये पाकिस्तान की हार का मुख्य कारण बन गया.

अगली 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के

तीसरी गेंद पर हसन अली से मिले जीवनदान के बाद ऑस्ट्रेलिया को 9 गेंदों पर 18 रनों की जरूरत थी, लेकिन वेड ने अगली 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा दिया.

Recent Posts