रायगढ़ में अतिथि व्याख्याता के एक पद के लिए 22 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित….

Screenshot_20211112-112543_Gallery.jpg

रायगढ़, किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अध्यापन कार्य हेतु अंग्रेजी विषय में एक रिक्त पदों के विरूद्ध पूर्व स्वीकृत मापदण्डों एवं दरों पर अतिथि व्याख्याताओं के रूप में अध्यापन कार्य करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। इच्छुक अभ्यर्थी 22 नवम्बर 2021 तक आवेदन पालीटेक्निक रायगढ़ में जमा कर सकते है। अध्यापन कार्य हेतु मानदेय प्रति कालखण्ड 300 रुपये की दर से अधिकतम 21 हजार रुपये देय होगा। इसके लिए शैक्षणिक अर्हता छ.ग.तकनीकी शिक्षा (शिक्षण संवर्ग पालीटेक्निक)राजपत्रित सेवा भर्ती नियम के अनुसार होगी। अतिथि व्याख्याता स्थापना के अंतर्गत नहीं माने जायेंगे। वहीं अतिथि व्याख्याता की हैसियत से कार्य करने के लिए यह अध्ययन व्यवस्था एक सेमेस्टर तक के लिए है। अन्य नियम एवं शर्तो की जानकारी संस्था के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Recent Posts