बरमकेला: तेज रफ्तार ने फिर छिनी अनमोल जिंदगी..देवगांव स्थित पेट्रोल पंप के पास खून से सनी सड़क…

IMG-20250928-WA0002.jpg

बरमकेला। शनिवार शाम 5 बजे के आसपास सरिया की तरफ से तेज रफ्तार आ रहा बाइक सवार युवक साइट से अन्य बाइक सवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने से मौत हो गई। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई है ओर मामले की जानकारी बरमकेला पुलिस को दी गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार शाम 5 बजे के आसपास शारदा पेट्रोल पंप बरमकेला के पास सरिया की तरफ से बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम सण्डा निवासी देवसिंह चौहान पिता चक्रधर उम्र 25 वर्ष बरमकेला की ओर तेज रफ्तार मे बाइक से आ रहा था। उसी दौरान एक अन्य बाइक सवार निकला ऐसे में देवसिंह चौहान की टक्कर होने से वह अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर सड़क पर रगडाते हुए कुछ दूर गिर गया। इससे उसकी मोत हो गई। घटना के संबंध में बरमकेला पुलिस को दी गई है। आगे की विवेचना शुरु कर दी है।

Recent Posts