क़ृषि अधिकारीयों का अनोखा विरोध प्रदर्शन..8-9 सितम्बर को काली पट्टी लगाकर करेंगे कार्य…

सारंगढ़-बिलाईगढ़। विभागीय अधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन को सूचित किया गया है कि छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के बैनर तले जिले के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 8 एवं 9 सितम्बर को काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन उनकी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर किया जा रहा है।
संघ की प्रमुख मांगें
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का वेतनमान संशोधन (4300 ग्रेड पे)।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र का पुनर्निर्धारण।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का मासिक यात्रा भत्ता (Fix TA) 2500 रुपये किया जाए।
विभागीय कार्य संपादन हेतु अधिकारियों को मोबाइल, इंटरनेट, लैपटॉप, स्टेशनरी आदि के लिए संसाधन भत्ता।
विभागीय अमले की कमी से अतिरिक्त भार दिए जाने की स्थिति में सम्मानजनक अतिरिक्त सेवा भत्ता।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पदनाम को संशोधित कर मध्यप्रदेश शासन की तर्ज पर “कृषि विस्तार अधिकारी” किया जाए।
कृषि अधिकारियों की ड्यूटी गैर विभागीय कार्यों जैसे—फसल गिरदावरी, पंचायत चुनाव, धान उपार्जन, नाका जांच प्रभारी, आंगनबाड़ी पोषण निरीक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना आदि में नहीं लगाई जाए।
आदान सामग्री का भंडारण सेवा सहकारी समितियों में तथा भुगतान हेतु DBT प्रणाली लागू की जाए।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से कृषि विकास अधिकारी पद पर वर्षों से लंबित पदोन्नतियों की प्रक्रिया तत्काल पारित की जाए।
संघ का कहना है कि जब तक उनकी जायज मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा।


- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

