इंस्टाग्राम चलाने पर पिता ने डांटा तो बेटी ने छोड़ा घर, बाहर हुई दुष्कर्म का शिकार…

राह दिखाने के लिए पिता द्वारा मारा गया थप्पड़ बिहार की किशोरी को इतना चुभा कि उसने घर ही छोड़ दिया। नतीजा यह हुआ कि वह दरिंदों के चंगुल में फंस गई और दुष्कर्म तक सहना पड़ा। अब पिता का रोते-रोते बुराहाल है।
‘क्या तुम्हें डांटने का अधिकार भी नहीं’
उनका कहना है कि ऐसा पता होता तो बेटी को डांटते भी नहीं। एक माह से वह घर से गायब है। तब से वह सो नहीं पाए हैं और ठीक से खाया भी नहीं। मुरादाबाद से बाल कल्याण समिति का फोन पहुंचा तो फौरन यहां के लिए रवाना हो गए। बृहस्पतिवार को वन स्टॉप सेंटर में बेटी से मिले तो आंसू रुके नहीं। सीने से लगाकर बोले कि क्या तुम्हें डांटने का अधिकार भी हमारे पास नहीं है। बाल कल्याण समिति ने उन्हें बताया कि सोमवार तक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बेटी उन्हें सौंप दी जाएगी।
मुंबई में मजदूरी करते हैं पिता
बिहार के मधुबनी निवासी किशोरी के पिता ने बताया कि वह मुंबई में मजदूरी करते हैं। उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। इनमें पीड़ित किशोरी दूसरे नंबर की है। एक माह पहले बेटे का मुंडन कराने के लिए घर गए थे। पत्नी ने उन्हें बताया कि बेटी इंस्टाग्राम पर किसी लड़के से बात करती है। इस पर उन्होंने सख्ती से उसे डांट दिया और एक थप्पड़ भी लगाया। पिता के मुंबई लौटने के एक-दो दिन बाद वह किसी को बिना बताए घर से निकल गई और ट्रेन में बैठकर दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गई। वहां आरोपी सचिन उसे बहलाकर मुरादाबाद ले आया और बंधक बना लिया।
बच्चों में सहनशीलता की कमी
बच्चों में सहनशीलता की कमी के कई मामले आते हैं। सोशल मीडिया इसका प्रमुख कारण है। आभासी दुनिया किशोरों के दिमाग पर इस तरह हावी हो जाती है कि वह किसी अंजान व्यक्ति को अपना मान लेते हैं। ऐसे मामलों में दवाओं से ज्यादा काउंसिलिंग का सहारा लिया जाता है। बच्चों के सोशल मीडिया पर माता-पिता को निगरानी रखनी चाहिए। – डॉ. अनंत राणा, मानसिक रोग विशेषज्ञ
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

