पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त की तारीख फाइनल, इस दिन अन्नदाताओं के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे पीएम मोदी…

किसानों के लिए सरकार की तरफ से शुरू की गई सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक किसान सम्मान निधि की राशि का इंतज़ार हर किसान को होता है। इस बार भी सरकार की तरफ से 20वीं क़िश्त जारी की जाएगी। किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त की तारीख सामने आ गई है। जी हां 2 अगस्त यानि कल पीएम मोदी वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी करेंगे।
मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा है कि 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत देश भर के किसानों को 20वीं किश्त का वितरण किया जाएगा। इस दिवस को “पीएम किसान दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम वाराणसी उत्तरप्रदेश में होगा। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कृषि विज्ञान केन्द्र, मंडी, एफपीओ, पीएसीएस पर पीएम किसान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। कृषि मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि इस अवसर पर अधिक से अधिक किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि अपने जिले/विकासखण्ड में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करें।
संयुक्त कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के तहत सभी पात्र किसानों को समान किस्तों में सालाना सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि सभी भूमि धारक किसान परिवारों को सालाना 6000 रुपये का वित्तीय लाभ मिलता है और यह राशि 2000 रुपए की तीन समान किस्तों में दी जाती है।
पीएम किसान योजना की मुख्य विशेषताएं
पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
यह राशि तीन समान किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
छोटे और सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि है, वे इस योजना के लिए पात्र हैं।
किसानों को सहायता राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दी जाती है, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और तेज होती है।
लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड का बैंक खाते से जुड़ा होना अनिवार्य है।
पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान का ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा।
ऑफिशियल पोर्टल पर आपको Know Your Status लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
अब अपने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Get Data के बटन पर क्लिक करना होगा अगर आपके पास किसा रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप अपने मोबाइल या फिर आधार के माध्यम से किसान रजिस्ट्रेशन नंबर को निकाल सकते हैं।
अब आपके सामने पूरी जो है अपना पीएम किसान का स्टेटस तो होगा जिसमें तीन चीजों आपको बहुत ही बारीकी से चेक करना है।
इसमें सबसे पहला है Land Seeding:- Yes होना चाहिए eKyc Status:- Yes होना चाहिए और इसके साथ ही साथ आपका Aadhar Seeding भी Yes होना चाहिए।
अगर यह सब आपका सही है तो आपको 100% पीएम किसान योजना के अंतर्गत अगली किस्त आएगी।
लेकिन किसी ना किसी No है तो उसे सही करवाने की जरूर कोशिश करें नहीं तो आपको अगली किस्त नहीं मिलेगी।
पीएम किसान पंजीकरण ऑनलाइन
-चरण 1: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट – pmkisan.gov.in पर जाएं।
-चरण 2: New Farmer Registration सर्च करें और क्लिक करें।
-चरण 3: आपसे संबंधित विवरण भरने के लिए कहा जाएगा। आपको बैंक खाता भी दर्ज करना होगा।
-चरण 4: अब भूमि रिकॉर्ड जमा करें।
-चरण 5: ओटीपी के माध्यम से फॉर्म को सत्यापित करें।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

