छत्तीसगढ़ के DSP की शादी पर बवाल! इस बात पर समाज हुआ नाराज, किया परिवार को बहिष्कृत…

IMG-20250729-WA0028.jpg

छत्तीसगढ़ की न्ययाधानी बिलासपुर में DSP के परिवार के सामाजिक बहिष्कार का गंभीर मामला सामने आया है। समाज के लोगों ने सामाजिक बैठक कर DSP के परिवार का बहिष्कार कर दिया गया है।

बताया जा रहा है DSP के अंतरजातीय विवाह करने के कारण उनका सामाजिक बहिष्कार किया गया है। DSP की शिकायत पर पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना मानिकपुर गांव का है। जहां DSP मैख़लेंद्र प्रताप सिंह का परिवार, भाई बहन रहते हैं। DSP वर्तमान में कांकेर में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है, कुछ महीने पहले DSP ने दूसरे समाज की युवती से शादी की है। इससे समाज नाराज है। बीते दिनों इस विषय को लेकर सामाज ने गांव में सामाजिक बैठक बुलाई थी। बैठक में समाज के लोगों ने गांव में रहने वाले DSP के भाई बहन व परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का निर्णय लिया और उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया।

आरोप है कि समाज के लोग उन्हें प्रताड़ित भी कर रहे हैं। उनके परिजन को रिश्तेदारों के यहां व गांव में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने नहीं दिया जा रहा है। समाज के लोगों की प्रताड़ना से परेशान होकर भाई बहन ने इसकी सूचना DSP को दी। जिसके बाद DSP ने मामले की शिकायत कोटा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रवण सिंह, धर्मेंद्र व अन्य के खिलाफ धारा 7,2,296,3,5,351,2 BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Recent Posts