छत्तीसगढ़:5 साल से पढ़ा रहे मास्टर जी ब्लैकबोर्ड पर नहीं लिख पाए 11 की स्पेलिंग, इंस्पेक्शन में हुए बुरी तरह एक्सपोज…

n6745476031753792250259abe41296f239c4bf5f83a72d86a9b7dc641988b547b5d7384b83e99743264736.jpg

छत्तीसगढ़ में एक सरकारी स्कूल के अंग्रेजी टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ‘eleven’ और ‘nineteen’ जैसे आसान अंग्रेजी शब्दों की स्पेलिंग तक नहीं आती।

सोशल मीडिया पर लोग इस घटना के बाद बच्चों के भविष्य पर चिंता जताई जा रहे हैं।

हमारे देश के बच्चों का भविष्य शिक्षकों के हाथों में होता है। लेकिन कई सरकारी स्कूलों के टीचर की दशा आज भी दयनीय है। ये लोग रिजर्वेशन कोटा या किसी सिफारिश से तो स्कूल में टीचर की नौकरी पा लेते हैं। लेकिन जब बात आती है पढ़ाने की तो इनके लिए काला अक्षर भैंस बराबर होता है।

ऐसे लोगों के हाथों में बच्चों का भविष्य है। भला वो क्या सीखेंगे। मां-बाप सोच रहे होंगे कि हमारा बच्चा पढ़कर सफल होगा। लेकिन वो बेचारे इस बात से अनजान हैं कि उन्होंने जिनके हाथों में अपने बच्चों को सौंपा है, उन्हें खुद कुछ नहीं आता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर को अंग्रेजी शब्दों की स्पेलिंग तक नहीं आती है।ग्यारह लिखने में हालत हुई पतली
छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के अंग्रेजी टीचर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि यह शिक्षक आसान अंग्रेजी शब्द भी सही तरीके से नहीं लिख पाए। वीडियो में शिक्षक से अंग्रेजी में ‘ग्यारह’ और ‘उन्नीस’ (eleven और nineteen) की स्पेलिंग लिखने को कहा गया। लेकिन उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर ‘aivene’ और ‘ninithin’ लिखा।

जब उनसे पूछा गया कि क्या ये सही स्पेलिंग है, तो उन्होंने पूरे आत्मविश्वास से कहा कि हां, यही सही है। यह देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। फिर टीचर से कहा गया कि वो सामने बैठे छात्र को पढ़ाएं। लेकिन फिर भी उन्हें ये एहसास नहीं हुआ कि वो कुछ गलत कर रहे हैं।

Recent Posts