ग्राम डोकरबुड़ा में बारूद प्लांट के विरोध में जनआंदोलन, ग्रामीणों का धरना आज…
रायगढ़। घरघोड़ा तहसील के ग्राम डोकरबुड़ा में प्रस्तावित बारूद प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों ने आज (14 जुलाई 2025) सुबह 8 बजे से विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। यह विरोध कार्यक्रम उस भूमि पूजन के विरोध में आयोजित किया गया है, जिसकी तैयारी कंपनी द्वारा की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि ब्लैक डायमंड कंपनी क्षेत्रीय दलालों और असामाजिक तत्वों की मदद से बारूद प्लांट स्थापित करने की कोशिश कर रही है, जबकि गाँव के अधिकांश लोग इसके सख्त खिलाफ हैं। स्थानीय निवासियों ने इस प्लांट को जीवन, पर्यावरण, खेती और जल स्रोतों के लिए गंभीर खतरा बताया है। उनका दावा है कि इससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य और जीवनशैली पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इस जनआंदोलन में डोकर बुड़ा के साथ-साथ आसपास के कई गाँवों के ग्रामीण भी शामिल होंगे। आयोजनकर्ताओं ने मीडिया से अपील की है कि वे मौके पर पहुंचकर इस जन-आवाज़ को सरकार और समाज के सामने लाने में मदद करें।
कार्यक्रम स्थल: ग्राम डोकरबुड़ा, तहसील घरघोड़ा, जिला रायगढ़
समय: सुबह 8:00 बजे, दिनांक 14 जुलाई 2025
ग्रामीणों का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन से लोकतंत्र की आवाज़ को बल मिलेगा और शासन का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित किया जाएगा।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
