सारंगढ़: पैसा नहीं दोगे तों मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनेगा – सचिव मजबूरिवश ग्रामीणों ने मीडिया से लगाई गुहार…

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – ग्राम पंचायत स्तर मे आपने अब तक निर्माण कार्य और अन्य मदो मे भ्रस्टाचार करते सयना होगा लेकिन कुछ पंचायत सचिव ऐसे भी है जो किसी कि मृत्यु को भी कमाई का जरिया बनाने मे संकोच नही करते! जब मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु बार बार निवेदन करने पर भज सचिव बिना पैसा लिए ओरमान पत्र देने को तैयार नही हुआ तो ग्रामीण ने लोकतंत्र के चौथे स्थम्भ अर्थात मीडिया से न्याय दिलाने हेतु गुहार लगाई।
दर असल जनपद पंचायत सारंगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गंतुली बड़े में ग्रामीणों का आरोप है कि पदस्त सचिव तुलाराम राठिया द्वारा सरकार के साथ ग्रामीणों क़ो खुलेआम लुटा जा रहा है, पंचायत में शासन के द्वारा सचिव कि नियुक्ति पंचायत में लोगों की सेवा के लिए होती है अगर आमजनता को कोई समस्या है तो निराकरण के लिए समस्या क़ो प्रमुखता से शासन तक पहुंचा सके, लेकीन ग्राम पंचायत गंतुली बड़े के ग्रामीण सचिव से त्रस्त जान पड़ते हैँ, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत सचिव दवाड़ा बेखौफ होकर पैसे लिया जा रहा हैं। हद तो तब हो गयी जब ग्राम सचिव तुलाराम राठिया द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम से पैसा लिया जा रहा हैं, ग्रामीण ने आरोप लगाया हैं कि तुलाराम राठिया मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पैसे के मांग करते हैँ और खुलेआम बोल रहा है कि पैसा नहीं दोगे तों मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनेगा। ज़ब ग्रामीण द्वारा नगदी पैसा नहीं होने की बात कहा गया तो सचिव तुलाराम राठिया ने अपने फोन पे मे पेमेंट करने बाध्य किया! पैसा देने के पश्चात हीमृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि
शासकीय कर्मचारी पंचायत सचिव ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए लोगों के बीच अपना दहशत बनाया हुआ कि और लोगों से कहता है कि उसकी पहुंच बड़े नेताओं और अधिकारियों से है उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। शायद इसलिए किसी काम क़ो करने से पहले उनके द्वारा पैसा के मांग किया जाता है। उक्त सचिव पर जरूरी जांच करके अगर ग्रामीणों की बात मे सच्चाई होती है तो कड़ी कार्रवाई लाज़मी जान पड़ती है।
क्या कहते हैं सचिव
ज़ब उक्त विषय सम्बन्ध में जानने के लिए सचिव तुलाराम राठिया से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

