शहद निकालने पेड़ पर चढ़ना पड़ा भारी.. मधुमक्खी के काटने से हुवी युवक की मौत…
जशपुर । तपकरा थाने के करडेगा पुलिस चौकी इलाके में मधुमक्खी के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह केंदापानी गांव मे मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने पेड़ पर चढ़ा था, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया। करडेगा पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना बीती रात की है। 55 वर्षीय व्यक्ति मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने पेड़ पर चढ़ा था।
उसने जैसे ही मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाला। मधुमक्खियों ने उसपर हमला कर दिया। उनसे बचने के दौरान वह पेड़ से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर छत्ते की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसे से पहले उसने मधुमक्खी के छत्ते को तोड़कर शहद निकाल लिया पर जैसे ही वह पेड़ से नीचे उतरने लगा, उसी वक्त मधुमक्खी के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया।मधुमक्खी के हमले से पेड़ से नीचे जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर करडेगा चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- लैलूंगा सीएचसी बना एनक्यूएएस प्रमाणित पहला स्वास्थ्य संस्थान…टीमवर्क और मजबूत नेतृत्व से संभव हुई उपलब्धि, मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ.. - January 30, 2026
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
