शहद निकालने पेड़ पर चढ़ना पड़ा भारी.. मधुमक्खी के काटने से हुवी युवक की मौत…

जशपुर । तपकरा थाने के करडेगा पुलिस चौकी इलाके में मधुमक्खी के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह केंदापानी गांव मे मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने पेड़ पर चढ़ा था, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया। करडेगा पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना बीती रात की है। 55 वर्षीय व्यक्ति मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने पेड़ पर चढ़ा था।
उसने जैसे ही मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाला। मधुमक्खियों ने उसपर हमला कर दिया। उनसे बचने के दौरान वह पेड़ से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर छत्ते की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसे से पहले उसने मधुमक्खी के छत्ते को तोड़कर शहद निकाल लिया पर जैसे ही वह पेड़ से नीचे उतरने लगा, उसी वक्त मधुमक्खी के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया।मधुमक्खी के हमले से पेड़ से नीचे जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर करडेगा चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

