छत्तीसगढ़:बिजली टावर पर लटकी मिली नवविवाहिता की लाश…

n6670210801749022903123cb8711d71775f7c6f3cc09d633af7d648abafe03ae51272cdab549c91f07bb47.jpg

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता महिला का शव एक खेत में स्थित विद्युत टावर से फंदे से लटका मिला। इस सनसनीखेज घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

मृतका की पहचान शैल कुमारी दीवान के रूप में की गई है, जो मूलतः कोसमर्रा गांव की निवासी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शैल कुमारी दीवान की शादी एक साल पहले जितेंद्र दीवान (28) से हुई थी, जो कि महासमुंद जिले के खमारमुड़ा गांव का रहने वाला है। शादी के बाद वह ससुराल में ही रह रही थी, लेकिन लगभग एक महीने पहले वह अपने मायके कोसमर्रा आ गई थी। परिजनों के अनुसार, 1 जून को शैल बिना किसी को कुछ बताए घर से अचानक लापता हो गई।
तीन दिन बाद मिला शव, ग्रामीणों ने की पहचान

घटना भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोमा गुजरा गांव की है। 3 जून की सुबह गांव के कुछ ग्रामीण जब अपने खेतों की ओर निकले, तो उन्होंने एक महिला का शव खेत में स्थित एक ऊंचे विद्युत टावर से फंदे से लटका देखा। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत गांव के कोटवार को इसकी सूचना दी, जिसने भखारा थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और तहसीलदार की उपस्थिति में पंचनामा कार्रवाई की गई। शव की शिनाख्त मृतका के परिजनों ने की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

लापता होने के बाद दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी

परिजनों के अनुसार, शैल कुमारी घर से अचानक लापता हो गई थी और उन्होंने हर संभव जगह उसकी तलाश की। जब कोई सुराग नहीं मिला, तो भखारा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके तीन दिन बाद ही इस दुखद अंत की जानकारी मिली। इस पूरे घटनाक्रम में कई सवाल उठ खड़े हुए हैं, जो जांच की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं। शैल कुमारी आखिर क्यों घर से बिना बताए निकली? वह डोमा गुजरा जैसे दूरस्थ गांव के खेत में कैसे पहुंची? क्या यह आत्महत्या है, या इसके पीछे कोई आपराधिक षड्यंत्र छिपा है?

पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे संदिग्ध मौत मानते हुए मामला दर्ज किया है और हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है, और मृतका के फोन रिकॉर्ड और गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। मृतका के ससुराल और मायके पक्ष से पुलिस पूछताछ कर रही है कि क्या शैल कुमारी किसी मानसिक तनाव से जूझ रही थी या उसका अपने पति या ससुराल पक्ष से किसी तरह का विवाद था। अक्सर विवाह के बाद शुरुआती वर्षों में महिलाएं मानसिक, सामाजिक या पारिवारिक दबावों से गुजरती हैं, जो कई बार आत्मघाती कदम उठाने का कारण बन सकते हैं। हालांकि अभी तक ऐसा कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया है।

Recent Posts