छत्तीसगढ़ के 5 नए जिलों के लिए ‘वाहन कोड’ जारी..सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए सीजी-33 आबंटित, देखें लिस्ट

image_editor_output_image1743037579-1747874007833.jpg

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पांच नए गठित जिलों के लिए वाहन कोड तय कर दिए गये है। परिवहन विभाग की तरफ से यह कोड संख्या जारी किये गये है। नए आदेश के मुताबिक़ मोहला-मानपुर-अम्बागढ़-चौकी के लिए सीजी-32, सारंगढ़ बिलाईगढ़ के लिए सीजी-33, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के लिए सीजी-34, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के लिए सीजी-35 और सक्ती जिले के वाहनों के लिए सीजी-36 कोड आबंटित किया गया है।

नीचे सूची में देखें छत्तीसगढ़ के किस जिले के लिए क्या है RTO कोड

ज़िला / विभाग RTO कोड
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल CG 01
छत्तीसगढ़ सरकार CG 02
छत्तीसगढ़ पुलिस CG 03
रायपुर CG 04
धमतरी CG 05
महासमुंद CG 06
दुर्ग CG 07
राजनंदगांव CG 08
कवर्धा (कबीरधाम) CG 09
बिलासपुर CG 10
जांजगीर-चंपा CG 11
कोरबा CG 12
रायगढ़ CG 13
जशपुर CG 14
सरगुजा CG 15
कोरिया CG 16
जगदलपुर (बस्तर) CG 17
दंतेवाड़ा CG 18
कांकेर CG 19
बीजापुर CG 20
नारायणपुर CG 21
बलौदा बाजार CG 22
गरियाबंद CG 23
बालोद CG 24
बेमेतरा CG 25
सुकमा CG 26
कोंडागांव CG 27
मुंगेली CG 28
सूरजपुर CG 29
बलरामपुर CG 30
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही CG 31

Recent Posts