रायगढ़:-अज्ञात चोरों ने पटाखा दुकान से हजारों के पटाखों की चोरी….

download-3.jpeg

रायगढ़/जिले में 1 नवंबर राज्योत्सव के मद्देनजर इस बार जिला प्रशासन ने फटाका मार्केट को मिनी स्टेडियम की बजाय इतवारी बाजार में लगाने का आदेश जारी किया था जिसके मद्देनजर इतवारी बाजार में पटाखा मार्केट लगा है।

बीती रात इसी फटाका मार्केट के दुकान नंबर 20 विनय पान मंदिर के पटाखा दुकान से अज्ञात चोरों ने हजारों के पटाखों के ऊपर हाथ साफ कर दिया आपको बता दें की बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे टेंट का पर्दा को हटाकर हजारों के पटाखों पर हाथ साफ कर दिया अब दुकानदार द्वारा कोतवाली पुलिस की शरण ली गई है।