गौरक्षा के लिए अपने हिस्से की जमीन दान करना चाहता था बजरंग दल का नेता.. परिवार के लोगों ने गला काटकर कर दी हत्या…
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कीरतपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। बजरंग दल के गोरक्षा विभाग के जिला प्रमुख की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे पारिवारिक संपत्ति विवाद मुख्य कारण था। जानकारी के मुताबिक़ मृतक मोंटी अपने हिस्से की 10 बीघा जमीन गौरक्षा के नाम पर किसी संस्था को दान देना चाहता था लेकिन परिवार वाले इस पर राजी नहीं थे। उन्होंने मोंटी की हत्या करके ये अफवाह भी फैलाई कि वो तेंदुए के हमले में मारा गया है, लेकिन सच्चाई छिपी नहीं।
कैसे हुई वारदात?
मृतक की पहचान सत्येंद्र उर्फ मोंटू के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, मोंटू को पहले बेहोश करने के लिए उसे नींद की 10 गोलियां दी गईं। इसके बाद धारदार हथियार से उसका गला काटकर हत्या की गई। आरोपियों ने शव को छिपाने के लिए घर में ही लगभग पांच फीट गहरा गड्ढा खोदा था, लेकिन उससे पहले ही मामला सामने आ गया।
पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के मामा भागेंद्र ने आरोप लगाया है कि हत्या में मृतक के पिता बलराज, सौतेली मां मधुबाला, सौतेला भाई मानव उर्फ बंटू, बहन शालू और उसके पति का हाथ है। बताया गया है कि सत्येंद्र अपने हिस्से की करीब 12 बीघा जमीन मांग रहा था, जिसे देने से बाकी परिजन इनकार कर रहे थे।
मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता बलराज, सौतेली मां मधुबाला और सौतेले भाई मानव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, बलराज का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और बलवा जैसे गंभीर धाराओं में करीब 9 केस दर्ज हैं।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
