सारंगढ़: सम्पूर्ण टीकाकृत ग्राम पंचायत बना खम्हारपाली और कपरतुंगा….

IMG-20211101-WA0028.jpg

राजेश चौहानरायगढ़। आज दिनाँक 1/11/21 छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के पावन पर्व में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान अंतरगत उप-स्वास्थ्य केंद्र-dabgaon के खम्हारपाली पंचायत के आश्रित ग्राम-खम्हारपाली, बगबन्ध, गोमर्डा, लूरका एवं नावपली में 18+ उम्र के समस्त योग्य हितग्राहियों का100% वैक्सीनेशन किया … महाअभियान को सफल बनाने में संतोष सारथी(सचिव) खम्हारपाली, रोशन प्रसाद सिदार(R.H.O.)M, कु. लता वैष्णव(R.H.O.)F, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता.. भानुमति पटेल, रामबाई बरिहा, चित्ररेखा बरिहा, शान्ति बाई बरिहा,हरमती बरिहा.. मितानिन.. पार्वती पटेल, सुकांति सिदार, मंजुलता बरिहा,पूर्णबाई बरिहा,गुरबारी बरिहा.. स्वयं सेवक… भोज कुमार चौहान, ललित कुमार चौहान सरपंच सतरूपा बाई सुंदर साय सारथी… रोजगार सहायक कुंजराम सिदार ,रूपलाल सिदार,पत्रकार राजेश चौहान अन्य ग्राम प्रमुख लोगों ने विशेष योगदान दिया…कपरतुंगा पंचायत ने भी 100% टीकाकरण का रिकार्ड बनाया जिसमें बाबूलाल बरिहा(सचिव) कपरतुंगा, R.H.O. male and female मोतीराम सिदार, बेरनादेत टोप्पो कपरतुंगा पंचायत अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम के मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सक्रिय महिला कुमारी सिदार शशिकला पटेल सरपंच पुनीत राम सिदार एवं सरपंच प्रति निधि घनस्याम पटेल उप सरपंच मनीराम पटेल आंगनबाड़ी कार्यकता कु. त्रिवेणी सिदार हेमवती सिदार मितानिन कार्यकर्ता बसन्ती जैसवाल पुष्पा सिदार सोभा सिदार पदमा महापात्र रोजगार सहायक नेतराम पटेल मंगल सिग चौहान ग्राम कोटवार कपरतुंगा विशेष योगदान रहा।

Recent Posts