सारंगढ़: 94,33,982.00 रूपये के भ्रस्टाचार मामले मे धान उपार्जन केन्द्र के अध्यक्ष, प्रबंधक, एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज…

सारंगढ़ बिलाईगढ़ में हुआ धान खरीदी मे गड़बड़झाला का जिन्न धीरे धीरे निकल कर सामने आ रहा है। कोसीर धान खरीदी केन्द्र में 33 किसानो के नाम पर किया गया फर्जी धान खरीदी मे 94.33 लाख रूपये का धान का अफरा तफरी करने के मामले में संयुक्त जांच समिति के द्वारा किया गया निरीक्षण तथा जांच के बाद आज कोसीर पुलिस थाना में कोसीर धान उपार्जन केन्द्र के प्रभारी प्रबंधक सह आपरेटर राहूल टंडन पिता विश्राम टंडन फड प्रभारी सह बरदाना प्रभारी दिला राम टंडन पिता सुखराम टंडन , प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष ) सुखराम अंनत पिता शंकर अंनत, धान आवक प्रभारी श्याम कुमार जांगडे पिता प्रेम लाल जांगडे के द्वारा शासन की संपत्ति का घोटाला करने के आरोप में बीएनएस के धारा 318(4), 316(5), 3 (5) के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही से धान माफियाओ में हड़कंप मच गया ह।
मिली जानकारी के अनुसार कले0(खाद्य शाखा )जिला सारंगढ बिलाईगढ का पत्र क्र0/257/खाद्य/2025 सारंगढ दिनांक 19/03/2025 के तहत सेवा सहकारी समिति मर्या. कोसीर पं. क्र. 1561 के धान उपार्जन केन्द्र कोसीर में दिनांक 09.03.2025 को प्रकाश पटेल नायब तहसीलदार, विद्यानंद पटेल खाद्य निरीक्षक एवं राजेन्द्र मेहर सहकारिता बिस्तार अधिकारी, घनेन्द्र पटेल पर्यजेक्षक अपेक्स बैक एवं . श्रीमती बबली राय वरि०सहा0 जि०0वि०0अ0 सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा निरीक्षण कर जांच किया गया। /जांच. समय समिति प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष > सुखराम अनंत, कविलाल टंडन चपरासी, दिलाराम टंडन फड़ प्रभारी, श्याम कुमार जांगड़े धान आवक प्रभारी, सीताराम आदित्य, अजलाल बरेठ ८ दोनों हमाल मुकरदम ), दिनेश बंजारे हमाल, टीमूलाल साहू जाहन चालक,श्याम सुंदर स्राहू लाहन चालक आदि की उपस्थिति में धान उपार्जन केन्द्र कोसीर में जांच एवं भोतिक सत्यापन किया गया। खरीफ ज्िपणन वर्ष 2024 25 में उपार्जन केन्द्र कोसीर की जांच हेतु गठीत टीम द्वारा जिला विपणन अधिकारी कार्यालय से प्रात जानकारी अनुसार दिनांक 09.03.2025 को धान उपार्जन केन्द्र कोसीर में कुल उपार्जित ध्वान की मात्रा 82086.80 क्कि., मिलर एवं संग्रहण को जारी ध्यान की मात्रा 75845.18 कि. तथा उपलब्ध धान की मात्रा 6241.62 क्रि. है जिसके विरुद्ध उपार्जन केन्द्र में भोतिक सत्यापन में 3198.40 कवि. धान पाया गया इस प्रकार 3043.22 कि. धान कम पाया गया। भौतिक सत्यापन में प्रास उक्त धान की कमी के संबंध में फड़ प्रभारी दिलाराम टंडन से पूछताछ किया गया जिसमें उन्होंने लिस्वित कथन में बताया कि समिति के प्रभारी प्रबंधक राहुल टंडन द्वारा किसानों (समिति के कोसीर केन्द्र में पंजीकृत) के नाम पर धान भोतिक रुप से उपार्जन केन्द्र में लाये बिना ही फर्जी / बोगस खरीदी की एंटी कम्प्यूटर सिस्टम में किये जाने के कारण उक्त 3043.22 क्लिं. धान को कमी आई है। दिलाराम टंडन के कथन तथा प्रस्तुत साक्ष्य/दस्तावेज एवं उपार्जन केन्द्र में संधारित धान आवक पंजी का निरीक्षण करने पर 33 किसानों से 2847.60 क्लि. धान फड़ में बिना भौतिक रूप से आये ही फर्जी खरीदी किये जाने की पुष्टी होती है। सारणी से स्पष्ट है कि धान उपार्जन केन्द्र कोसीर में समिति प्रबंधक, फड़ प्रभारी एवं धान आवक प्रभारी के द्वारा आपस में सांठ गांठ कर भोतिक सत्यापन में प्राप्त धान कमी का फर्जी तरीके से धान खरीदी एंटी कर राशि 94,33,982.00 रूपये का शासन/समिति कोसिर को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है धान आवक प्रभारी श्याम कुमार जांगड़े ने भी अपने कथन में राहुल द्वारा फर्जी/बोगस धान खरीदी की एंटी किया जाना बताया है। समिति के प्राधिकृत अधिकारी सह अध्यक्ष सुखराम अनंत से पूछताछ किया गया एवं लिखित कथन दर्ज किया गया जिसमें उन्होने फर्जी खरीदी की जानकारी होने से इंकार किया गया। इस प्रकार धान उपार्जन केन्द्र कोसीर के प्रभारी प्रबंधक सह कम्प्यूटर आपरेटर राहुल टंडन, फड़ प्रभारी दिलाराम टंडन, धान आवक प्रभारी श्याम कुमार जांगड़े के द्वारा मिली भगत करके बिना धान के भोतिक रूप से उपार्जन केन्द्र कोसीर में आये ही कृषकों के नाम पर 3043.22 क्वि. धान खरीदी की फर्जी खरीदी तथा कृषकों के खाते में भुगतान कर शासन को राशि 94, 33, 982.00 रूपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। उक्त तीनों कर्मचारियों का उक्त कृत्य गंभीर अनियमितता, पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही तथा कदाचरण एवं आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है। धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में दिनांक 21.12.2024 को समिति कोसीर पंजीयन क्र. 1561 में प्राधिकारी / अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत होने के बावजूद सुखराम अनंत के द्वारा पर्याप्त निगरानी एवं धान का मिलान नहीं किया गया जिसके कारण 3043.22 क्लिं. धान की फर्जी खरीदी को समिति कर्मचारियों एवं प्राधिकारी द्वारा कारित किया गया जिससे उक्त अनियमितता में परोक्ष रूप से सहभागिता से इंकार नहीं किया जा सकता है। कोसीर पुलिस द्वारा कोसीर धान उपार्जन केन्द्र के प्रभारी प्रबंधक सह आपरेटर राहूल टंडन पिता विश्राम टंडन फड प्रभारी सह बरदाना प्रभारी दिला राम टंडन पिता सुखराम टंडन , प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष ) सुखराम अंनत पिता शंकर अंनत, धान आवक प्रभारी श्याम कुमार जांगडे पिता प्रेम लाल जांगडे के द्वारा शासन की संपत्ति का घोटाला करने के आरोप में बीएनएस के धारा 318(4), 316(5), 3 (5) के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

