खरसिया से दो अलग अलग मामला…सोनबरसा में दो घरों के मध्य दीवाल को तोड़ने से मना करने को लेकर मारपीट…बसनाझर में खाना खाकर आंगन में बैठे वृद्ध को नाती ने किया मारपीट…
रायगढ़/खरसिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सोनबरसा में दो घरों के मध्य दीवाल को तोड़ने से मना करने को लेकर मारपीट तथा ग्राम बसनाझर में खाना खाकर आंगन में बैठे वृद्ध को नाती ने मारपीट किया। इस संबंध में दोनों पीड़ित ने मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध खरसिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है, वहीं थाने में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पहली रिपोर्ट के अनुसार ग्राम सोनबरसा निवासी परदेशी यादव जो खेती किसानी का काम करता है, जिसके घर के बगल में डाक्टर यादव का घर है। दोनों घरों के बीच मिट्टी का एक कच्चा दीवाल बना हुआ है। ग्राम स्तर पर उक्त दीवाल को डाक्टर यादव को दिये जाने पर दिनांक 29 अक्टूबर को करीब 11.00 बजे दीवाल को डाक्टर यादव तोड़ रहा था। उसी समय परदेशी यादव ने दीवाल को कुछ दिन के लिए मत तोड़ो कहा। ऐसे बोलने पर डाक्टर यादव गंदी गाली गलौज करते हुए फावड़ा से परदेशी के पैर और कमर के ऊपर वार कर दिया। परदेशी की मां कोंदी बाई यादव को भी बीच बचाव के दौरान चन्द्रहास यादव ने जमकर पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी। दोनों आहत मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ शिकायत करने खरसिया थाना पहुंचे जहां उनकी शिकायत पर धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत् रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
दूसरी रिपोर्ट के अनुसार ग्राम बसनाझर निवासी जुगुत राम कंवर 30 अक्टूबर को करीबन 12 बजे खाना खाकर घर आंगन में बैठा था। उसी समय उसका नाती लोकनाथ कंवर आ गया और पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली गलौच करने लगा। वाद विवाद बढ़ता गया इतने में लोकनाथ ने जुगुतराम के ऊपर किसी वस्तु से हमला किया। हमले से आहत जुगुत राम के सिर व आंख में चोट लगी और उसका खून बहने लगा। आसपास के लोगों द्वारा डायल 112 के माध्यम से खरसिया अस्पताल ले गए और जहां ईलाज कराया। इस संबंध में मारपीट करने वाले आरोपी लोकनाथ के खिलाफ दिनांक 30 अक्टूबर को खरसिया थाना में धारा 294-IPC, 323-IPC के तहत् रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
