महिलाओं को बड़ी सौगात, इस दिन खातें में आएंगे 2500 रुपये! होली से पहले मिल सकती है खुशियां…

mahila-yojna.jpg

महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए देश के कई राज्यों की सरकारें खास योजनाएँ चला रही हैं। इन योजनाओं का मकसद महिलाओं को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सुरक्षा और वित्तीय सहायता देकर उनके जीवन को बेहतर बनाना है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी इसकी शुरुआत की गई है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद अब दिल्ली की भाजपा सरकार मोदी की गांरटी का वादा पूरा करने जा रही है।

दिल्ली की बीजेपी सरकार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को बड़ा गिफ्ट दे सकती है। दिल्ली में बीजेपी सरकार कह चुकी है क‍ि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 8 मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय मह‍िला द‍िवस के मौके पर महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजने की योजना को शुरू कर सकती है।

बीजेपी ने चुनावों से पहले ही वादा किया था कि दिल्ली की जरूरतमंद महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजने के लिए महिला समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी। माना जा रहा है कि यह योजना काफी हद तक महिला सम्मान योजना जैसी ही होगी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी?

किन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम का फायदा दिल्ली की निवासी महिलाओं को ही मिलेगा। योजना की पात्रता से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। यानी किन महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे और किसे नहीं, अभी इस बारे में कुछ साफ नहीं है। रजिस्ट्रेशन, एप्लिकेशन प्रोसेस से जुड़ी जानकारी भी अभी नहीं है।

Recent Posts