मदिरा प्रेमियों को झटका, इस दिन से महंगी हो जाएगी शराब, यहां की दुकानें भी होंगी बंद…

अगर आप शराब पीने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए ही है। अब आपको शराब खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। इतना ही नहीं अब सुबह 9:30 बजे से रात 11:30 बजे तक आप शराब खरीद सकेंगे। वहीं रेस्टोरेंट, पर्यटन, होटल, रिसॉर्ट, बार और क्लब में सुबह दसे बजे से शराब की बिक्री शुरू होगी और रात साढ़े 11 बजे तक चालू रहेगी।
दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव की सरकार ने हाल ही मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति लागू की है। इस नीति में कई नियम जोड़े गए हैं तो कई नियम हटाए भी गए हैं। नई नीति के तहत मध्य प्रदेश में बिना POS मशीन के शराब नहीं मिलेगी। इसके साथ ही धार्मिक क्षेत्र में शराबबंदी के बाद दूसरी जगहों पर दुकान खोलने का फैसला किया गया है। बंद हो चुकी दुकानों से होने वाले घाटे से राजस्व की भरपाई के लिए शराब को महंगा किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के 19 पवित्र शहरों और एक ग्राम पंचायत में एक अप्रैल से शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी। मध्य प्रदेश सरकार पहले ही इसका फैसला जारी कर चुकी है। नए नियमों के मुताबिक दुकान पर शराब बिक्री का समय सुबह 9:30 बजे से रात 11:30 बजे तक रहेगा। रेस्टोरेंट, पर्यटन, होटल, रिसॉर्ट, बार और क्लब में सुबह दसे बजे से शराब की बिक्री शुरू होगी और रात साढ़े 11 बजे तक चालू रहेगी। वहीं, बार-रेस्टोरेंट और क्लब में 12 बजे तक शराब पी सकते हैं। लाइसेंस धारक बार-क्लब या रेस्टोरेंट अतिरिक्त शुल्क देकर शराब बेचने और पीने की समयावधि बढ़वा सकते हैं।
यहां बंद होंगी शराब की दुकानें
उज्जैन नगर निगम
ओंकारेश्वेर नगर पंचायत
महेश्वर नगर पंचायत
मंडलेश्वर नगर पंचायत
ओरछा नगर पंचायत
मैहर नगर पालिका
चित्रकूट नगर पंचायत
दतिया नगर पालिका
पन्ना नगर पालिका
मंडला नगर पालिका
मुलताई नगर पालिका
मंदसौर नगर पालिका
अमरकंटक नगर पंचायत
सलकनपुर ग्राम पंचायत
बरमान कला ग्राम पंचायत
लिंगा ग्राम पंचायत
बरमान खुर्द ग्राम पंचायत
कुंडलपुर ग्राम पंचायत
बांदकपुर ग्राम पंचायत
- छत्तीसगढ़:दोस्तों के साथ नहाने गए नाबालिग की नदी में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस…. - March 16, 2025
- इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच आज फाइनल मुकाबला, मैच से पहले धवल कुलकर्णी का बड़ा बयान आया सामने… - March 16, 2025
- छत्तीसगढ़:होली के दिन पिकनिक मनाने गए युवक की हत्या, आरोपी ने पहले साथ में खाया खाना, फिर उतारा मौत के घाट… - March 16, 2025