छत्तीसगढ़:मोमोज बेचने वाले युवक पर गरम तेल डाला, हालत नाजुक…

रायपुर। रायपुर में एक मोमोज वाले ने युवक पर गरम तेल डाल दिया है।जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके हाथ और जांघ का हिस्सा जल गया है। बताया जा रहा है कि युवक का मोमोज वाले के साथ विवाद हुआ।
इसके बाद यह वारदात हुई। फिलहाल इस मामले में टिकरापारा पुलिस के कोई एक्शन की सूचना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा विवाद टिकरापारा के वार्ड क्रमांक 64 के मेन रोड में हुआ है। रोड के किनारे कई मोमोज की दुकान लगती है। मंगलवार को वहां एक युवक मोमोज खाने गया था।
तभी किसी बात पर मोमोज वाले के साथ उसका विवाद हो गया। बताया जा रहा है इसके बाद मोमोज वाले ने युवक पर गर्म तेल डाल दिया। जिससे वह बुरी तरह जल गया। बताया जा रहा है कि गरम तेल शरीर में गिरने से युवक का हाथ और जांघ बुरी तरह जल गया। जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले में फिलहाल पीड़ित और आरोपी का नाम सामने नहीं आया है। इसके अलावा टिकरापारा पुलिस की तरफ से भी कोई कार्रवाई की सूचना नहीं है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

