छत्तीसगढ़:छात्राओं को सुनाई थी अश्लील शायरी, व्याख्याता प्राचार्य निलंबित…

n65001263117383845892715c68673d4d3e176d99e1ac1f2f78b409f48aae869b67e88f08dd828a9f8a60af.jpg

मुंगेली। मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक के सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों और शिक्षकों के सामने अश्लील शायरी प्रस्तुत करने वाले व्याख्याता को निलंबित कर दिया गया है.

इसके साथ ही मामले में कार्रवाई नहीं करने पर प्राचार्य महेशी राम साहू को भी निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है।

बता दें कि मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक स्थित ठा. रामसिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रामहेपुर N में आर्ट्स के व्याख्याता स्वारथ लाल जायसवाल ने गणतंत्र दिवस के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान खुलेआम अश्लील शायरी का प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मंच संचालन के नाम पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया, जो स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं, गणमान्य नागरिकों और अन्य शिक्षकों के सामने हुआ. घटना के वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि शिक्षक ने कई बार अश्लील शायरी के अंदाज में बातें कीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

Recent Posts