छत्तीसगढ़ : एसीबी ने रिश्वतखोर प्रभारी लेखापाल को किया गिरफ्तार…
रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में एसीबी ने आज समग्र शिक्षा कार्यालय के लेखापाल अरुण सेठिया को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
रिश्वतखोर एकाउंटेंट ने दिव्यांग शिक्षक से पदस्थापना के नाम पर 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीडि़त दिलीप कुमार ने स्पेशल एजुकेटर की भर्ती का फॉर्म भरा था। सभी प्रक्रिया के बाद चयन भी हो गया। लेकिन कोंडागांव जिले में पदस्थापना के लिए लेखापाल रिश्वत की डिमांड करने लगा।
समग्र शिक्षा के प्रभारी लेखापाल अरुण सेठिया ने एक दृष्टिबाधित शिक्षक दिलीप कुमार से पोस्टिंग के लिए 30 हजार रुपए मांगे थे। इसकी शिकायत पीड़ित ने जगदलपुर एसीबी से की थी। जिसके बीद एसीबी ने छापा मारकर समग्र शिक्षा कार्यालय के प्रभारी लेखापाल अरुण सेठिया को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
