छत्तीसगढ़:डीजल लोड टैंकर बेकाबू होकर घर में जा घुसा, मचा हड़कंप…

अंबिकापुर। बुधवार सुबह अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच-130 पर डांडगांव में कदमझाड़ के पास एक डीजल लोड टैंकर बाईक सवारों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक खपरैल मकान में जा घुसी।
इस हादसे में दो लोगों को गंभीर चोट आई है। जानकारी के मुताबिक़ बुधवार सुबह करीब 11 बजे टैंकर वाहन जो मुजफ्फरनगर से दीपका कोरबा जा रही थी, ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मारने से बचने के लिए अचानक स्टेयरिंग काटी। इसके चलते टैंकर बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए हिरेश चंद्र कुर्रे के घर में घुस गई। इस घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 112 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी उदयपुर उपचार हेतु भेजा गया।
घटना के वक्त हिरेश चंद्र की 21 वर्षीय बहन पूजा और उनकी मां घर में खाना बना रही थीं। टैंकर के घर में घुसने के बावजूद दोनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। टैंकर से डीजल लीक होने लगा, जिससे लोगों में भय और दहशत फैल गई। चूल्हे की आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग बुझाने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगा। थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, प्रधान आरक्षक चंद्र प्रकाश टंडन और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। टैंकर के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हाईड्रा वाहन की मदद से टैंकर को हटाने का काम जारी है। घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

