छत्तीसगढ़:करोड़ों की जमीन बेचने भाभी का फर्जी तलाक सर्टिफिकेट बनाया, FIR दर्ज….

रायपुर। रायपुर में करोड़ों की जमीन बेचने के लिए एक ननंद ने अपने भाई की मौत के बाद भाभी का फर्जी तलाक का सर्टिफिकेट बनवा लिया। इसके बाद उसने झूठा वसीयतनामा भी तैयार कर लिया।
इस मामले की भनक जब महिला को लगी तो उसने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज किया है। बुशरा शरीफ ने पंडरी पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका विवाह मोहम्मद शरीफ के साथ 2009 में हुआ था। 2014 में उनके पति की आकस्मिक मौत हो गई। उनके पति दो भाई और पांच बहने हैं। उनके पति के खाते में करीब 12 हेक्टेयर जमीन थी। आरोप है कि इस जमीन को उनके पति की एक बहन नूर बेगम ने अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर हड़पने की कोशिश की।
जिसके लिए उन्होंने फर्जी वसीयतनामा तैयार करवाया। उसमें पति के फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए। फिर उन्होंने दुर्भावना पूर्ण बुशरा शरीफ के झूठे कागजात भी तैयार कर दिए। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने बुशरा से धोखे में हस्ताक्षर भी करवा लिए। इस बीच आरोपियों ने उन्हें भरण पोषण के लिए रुपए दिए। लेकिन जब बुशरा को जमीन के नामांतरण का पता चला तो उसने आपत्ति दर्ज की। इस मामले में उसने धोखाधड़ी के मामले में पंडरी पुलिस से भी शिकायत की है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

