सरकार के मेहनत पर पलिता लगाने में लगे कृषि विभाग के अधिकारी?किसानों को परेशान करने वाले क़ृषि विकास अधिकारी U N नगाइच पर लगा धान तस्करी का आरोप…अधीनस्त कर्मचारी भी इस शख्स से परेशान, फिर भी अधिकारी मेहरबान…!

IMG-20250107-WA0010.jpg

तमनार : ज़ब पावर किसी गलत हाथ मे जाता है तो कोई शख्स किस कदर उसका दुरूपयोग करता है यह देखना हो तो आप तमनार के प्रभारी एसएडीओ यू एन नगाइच को गौर फरमा सकते हैँ। आम लोगों से लेकर,खाद बीज विक्रेता दुकानदार, मंडी कर्मचारी से लेकर उनके ब्लॉक मे काम कर रहे ग्रामीण क़ृषि अधिकारी तक को निष्पक्षता से इस प्रभारी अधिकारी के बारे मे पूछने पर इसकी सारी कुंडली निकाली जा सकती है! खुद को बढ़ी पहुंच का आदमी बताने वाला यह क़ृषि अधिकारी पहले हमीरपुर मे एक ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी था, तब भी उसके कार्यक्षेत्र मे उसके खिलाफ आवाज़ उठती थी फिर उसी को एडीओ बनने के बाद उच्च क़ृषि अधिकारीयों का कृपा प्राप्त हुआ और मिल गया तमनार ब्लॉक का प्रभार फिर क्या था अब उसे भ्रस्टाचार का दायरा बढ़ाने का सुनहरा मौका मिल गया? नाम ना छापने के शर्त पर उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने बताया की तगड़ी सेटिंग वाला ये अधिकारी पहले तो कर्मचारियों के बीच फुट डालोऔर शसन करो की नीति पे काम करने लगा, जो भी कर्मचारी इसके भ्रस्टाचार पर आवाज़ उठाने लगे उनको परेशान करने लगा इसके खिलाफ कई दफा उपसंचालक क़ृषि दफ्तर मे शिकायत भी की गई लेकिन अधिकारीयों के कानो मे जूँ तक नहीं रेंगी! कार्रवाई तो दूर उल्टा शिकायत कर्ताओं से जानकारी और टारगेट के नाम से प्रताड़ित करने का खेल नगाइच द्वारा खेला गया, कुछ महिला क़ृषि अधिकारी तो इसके प्रताड़ना से डिप्रेशन तक मे चले गये थे ऐसी जानकारी मिल रही है! खुद पर कार्रवाई ना होता देख ये प्रभारी क़ृषि अधिकारी सरकारी योजनाओं पर पुरे ब्लॉक मे किसानों के नाम से जमकर धाधली किया, प्रशिक्षण के नाम पर लाखों ढकारे?जिसकी जानकारी अब सुचना के अधिकार के तहत निकालने की बात पत्रकारों द्वारा की जा रही है। खैर ये तो विभागीय बात है जिस पर हम कोई दावा नहीं करना नहीं चाहते आने वाला समय इसकी खुद ब खुद गवाही देगा!

आज अचानक से जिले मे प्रशिद्ध होने वाले इस क़ृषि विकास अधिकारी के नाम का का मुख्य कारण छत्तीसगढ़ शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना धान खरीदी मे धान तस्करी मे उक्त क़ृषि अधिकारी का नाम शामने आया है। लोगों की माने तो यही नगाइच रात रात को पैसा वसूलने सड़क पर छापा मार कार्रवाई करता था लेकिन आज खुद फंसता देख सभी ईमानदार अधिकारियो को मामले को निपटाने की दुहाई दे रहा है, सबसे बड़ी बात यह है की सरकारी धान जो किसानों की योजना के लिए आया था उस धान को भी खपाने के फिराक मे ये शातिर अधिकारी पर आरोप लग रहे हैँ।

जिसको सौपी जिम्मेदारी, वही कर रहे धान कि तस्करी?

अवैध धान के परिवहन को लेकर जिला प्रशासन का रवैया सख्त है। बावजूद जिले के बार्डर तमनार क्षेत्र में अवैध धान कि तस्करी जोरों पर है संरक्षक ही तस्करी में शामिल होने कि बात सामने आ रही है

रायगढ़ के हमीरपुर धान खरीदी केंद्र के पास रविवार सुबह एक ट्रैक्टर से करीबन 130 बोरी अवैध धान प्रशासनिक टीम ने खेत के रास्ते ले जाते हुए जप्त किया है, ट्रैक्टर हमीरपुर मंडी लाने के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया, तीन किसान इसे अपना धान होने का दावा करने पहुंचे थे लेजिन तीनो मिडिया और किसानों के सवाल सुनकर उलटे पाँव भाग खडे हुए…ट्रैक्टर हमीरपुर गांव के टिकेश्वरी खंडैत का नाम सामने आया है, और तमनार एस ए डी ओ नगाइच द्वारा किसानो को और अधिकारीयों को मामले को सलटाने की भरपूर कोशिश करने की बात छनकर सामने आ रही है। धान बोरी मे सरकारी धान बीज का टैग होने की बात भी सामने आयी है जिसे किसानों को बाटने के लिए दिया जाता है, जिसे आनन फ़ानन मे नगाइच द्वारा हटवाने की बात कही जा रही है, अर्थात किसानो के हक की योजना का भी गला काटा जा रहा है! वहीं कृषि विभाग के अधिकारी U N नगाइच ने पड़ीगांव गांव के किसान को धान का मालिक बताया है। लेकिन लोग दावा कर रहे हैँ की ये धान उक्त क़ृषि अधिकारी का ही है, खुद को बचाने मे नगाइच एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है।

उड़ीसा बॉर्डर के नजदीक होने के कारण लगातार अवैध धान की तस्करी होने की बात लगातार आती है।इधर प्रशासनिक अमला अब तक हमीरपुर मंडी के पास तीन अवैध धान के मामलों में कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

साथ ही स्थानीय लोगों के द्वारा बताये अनुसार धान के अवैध कारोबार में ग्रामीण कृषि विभाग के अधिकारी नगाइच के सांठ गांठ की बात कर रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि जब सरकारी अधिकारियों के द्वारा धान की कार्रवाई की जा रही थी उसी समय सरकारी अधिकारी कृषि विभाग के नगाइच साहब के द्वारा बार-बार मामले को निपटने की बात की जा रही थी , इधर अब जिन जिम्मेदारों को अवैध धन पर कार्रवाई करने के लिए सौंपा गया है वही अधिकारी धान की तस्करी को संरक्षण दे रहे हैं, जहां अवैध धान जप्त कर रखी गई है

जब हमारे मिडिया परिवार के पुरे मामले के कवरेज कर रहे थे उसी समय ट्रेक्टर चालक ने कवरेज करने से रोकना पुरे मामले को संदेहास्पद बनाता है.

पुरे मामले कि जानकारी के लिये हमारे मीडिया के कुछ साथियों द्वारा कृषि अधिकारी नगाइच से फोन पर संपर्क करने के लिये कॉल लगाया परन्तु अधिकारी कि तरफ से कोई जवाब नहीं दिया है, किसान के यहाँ रखा अवैध धान किसका है किसके यहाँ से लाया गया है कौन अवैध धान कि तस्करी को संरक्षण दे रहा है आज पुरे मामले कि पड़ताल के लिये पत्रकरों कि टीम जुट गई है।

Recent Posts