छत्तीसगढ़:जंगल से चार किलो IED बरामद, नक्सलियों की साजिश नाकाम…

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र के पुनदाग जंगल से पुलिस ने चार किलो वजनी आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक जवान पुनदाग जंगल में पगडंडी रास्ते पर गश्त पर निकले थे, इसी दौरान आईईडी बरामद किया गया।
बीडीएस की टीम ने सुरक्षित तरीके से आईईडी को डिफ्यूज कर दिया है। पूरा मामला सामरी पाठ थाना क्षेत्र का है। सामरी पाठ थाना क्षेत्र का यह इलाका नक्सलियों की गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
ताकि स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने बताया कि फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाया गया था। जिसको हमारी टीम ने बरामद कर लिया गया है। बीडीएस की टीम ने सुरक्षित तरीके से आईईडी को डिफ्यूज कर दिया है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

