छत्तीसगढ़:चोर ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाया लाखों का सोना चांदी, रफू चक्कर होते CCTV में हुआ कैद…

n63859045617312188113410b840ea516331cbead5b8b28f7a177b8018fad4ebf4c73b24c07baed0347899d.jpg

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित रिसाई पारा में राधे कृष्ण ज्वेलर्स दुकान से चोरी की घटना सामने आई है. यहां ज्वेलरी दुकान से चोर सोने-चांदी के 4 लाख से ऊपर के जेवरात चुराकर भाग गया.

जब दुकानदार को किसी पड़ोस के दुकानदार ने दुकान आधा खुला होने की सूचना दी, तब दुकानदार अपनी ज्वेलरी शॉप पर पहुंचा और देखा की दुकान का आधा शटर खुला हुआ है. दुकानदार ने घटना की जानकारी तत्काल सिटी पुलिस को दी.

सीसीटीवी में नजर आया चोर

दुकानदार ने उसके दुकान से जेवर के चोरी होने की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो देखा कि संदिग्ध रूप में एक व्यक्ति दुकान के पास से गुजरता नजर आ रहा है. उसके दोनों हाथों में थैला भी नजर आया.

पुलिस ने शुरू की तलाशी

दुकान के पास से मिले सीसीटीवी में चोर नजर आ रहा है. लेकिन, उसने अपने चेहरे को एक गमछे से ढक रखा है. इस वजह से उसकी सीधे तरीके से पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने इस पूरे मामले पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और चोर की तलाशी की जा रही है.

Recent Posts