छत्तीसगढ़:मंदिर से चांदी के मुकुट की चोरी, शातिर चोर गिरफ्तार…

रायपुर। प्रार्थी महिला समृद्धि बाजार बुढ़ापारा हनुमान मंदिर के पुजारी द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति में पहना हुआ चांदी का मुकुट जिसमें दो कुंडल लगा हुआ है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर से आकर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी का पतासाजी हेतु आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों से लगातार जानकारी एकत्रित किया जा रहा था।
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि 1 व्यक्ति द्वारा चांदी के मुकुट को बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना तस्दीक करने उक्त व्यक्ति को तलब किया गया।
जिसको कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम केतन शाह पिता जगदीश शाह उम्र 45 वर्ष निवासी कंचनगंगा फेस 2 लिटिल फ्लावर स्कूल के सामने रोहिणी पुरम थाना डीडी नगर जिला रायपुर का रहने वाला बताया। महिला समृद्धि बाजार बुढ़ापारा, रामनगर हनुमान मंदिर,सिद्धार्थ चौक हनुमान मंदिर एवं अन्य मंदिरो से चोरी करना बताया एवं चांदी की मुकुट अपने घर पर छुपा कर रखना बताया। जिसे विधिवत उपस्थित गवाहन के समक्ष जप्ती किया गया।आरोपी के घर से कुल 8 नग चांदी के मुकुट बरामद किया गया। बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोप- केतन शाह पिता जगदीश शाह उम्र 45 वर्ष निवासी कंचनगंगा फेस 2 लिटिल फ्लावर स्कूल के सामने रोहिणी पुरम थाना डीडी नगर जिला रायपुर।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

