छत्तीसगढ़:जंगल में खेल रहे थे लाखों का जुआ, पुलिस ने मारी रेड़…

n63685202417300760735548f6f02321fffce54d77c42113e6c2b26d5fad97c599933514a087acd2b015e2f.jpg

कोंडागांव। कोण्डागांव पुलिस ने जुआ खेलते हुए कोपाबेड़ा नारंगी नदी जाने का जंगल से 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों के कब्जे से 6000/ रूपये नगदी, मोबाईल 6, मोटर सायकल 6 को जब्त किया गया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोपाबेडा से नारंगी नदी जाने का जंगल में कुछ लोग ताश के 52 पत्ते से रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे सगन सोढ़ी, आशुतोष तिवारी, संता सिह सोढ़ी, शंकर मण्डावी, अरुण सोरी, देवेन्द्र कुमार नेताम, रुपसिंह पोयाम को पकड़े। जिनके पास व फड़ से नगदी रकम 6000/ रूपये, मोबाईल 6 , मोटर सायकल 6 को जब्त कर थाना कोण्डागांव में धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

Recent Posts