सारंगढ़: नगर के आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान मेईद ए मिलादुन्नबी के मौके पर रक्तदान…

सारंगढ़ । नगर के आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान पर ईद ए मिलादुन्नबी के मौके पर नगर के स्वास्थ्य केंद्र पर 25 से अधिक मुस्लिम युवाओं के द्वारा रक्तदान किया गया साथ ही अन्य वर्ग के लोगों ने भी यह पुण्य का काम कियें । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि – रक्तदान एक महत्वपूर्ण और मानवीय कार्य है । जिसमें एक व्यक्ति अपने रक्त का कुछ हिस्सा दान करता है ताकि – जरूरत मंद लोगों को रक्त की कमी के समय मदद मिल सके । यह प्रक्रिया सुरक्षित होती है और रक्तदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती है । इस दौरान बीएमओ डॉ. सिदार ने कहा कि – रक्तदान से आप जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं । जैसे दुर्घटना ग्रस्त लोग, सर्जरी के मरीज और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग की जान आप बचा सकते हैं , सिदार जी ने यह भी कहा कि – नियमित रूप से रक्तदान करने से हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा कम हो सकता है । इससे शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया को भी तेज करता है । वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली ने कहा कि – रक्तदान से आप समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं और दूसरों की मदद करके मानवता का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं ।रक्तदान करने की प्रक्रिया सरल होती है और यह सामान्यतः 10 मिनट का समय लेती है । रक्तदान करने के बाद शरीर जल्दी ही खोए हुए रक्त की पूर्ति कर लेता है । कार्यक्रम में पत्रकार भरत अग्रवाल, कैजार अली, डॉ साय के साथ ही साथ अपने लोग उपस्थित थे इस दरमियान आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से जूस,सेव,काजू ,किशमिश और बादाम के साथ पानी की व्यवस्था की गई थी ।

- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

