नाबालिग लड़की के साथ 5 लड़कों ने किया गैंगरेप, 8 घंटे बाद दर्ज हुआ केस…

n62817059417247198065766107afbcf37906d8e66c7084bcb7245408633861a1c7cbfb0252814633794918

 

मध्य प्रदेश के गुना से एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि 16 साल की लड़की के साथ गांव के 5 लड़कों ने गैंगरेप की घटना का अंजाम दिया. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदीप और उसके साथी उसे उठाकर एक कच्चे मकान में गए जहां बारी-बारी से हर किसी ने गैंगरेप किया और वीडियो भी बनाया.

पीड़िता के पिता का आरोप है कि घटना की जानकारी होते ही वो अपने बेटी को थाने लेकर पहुंचे. लेकिन 8 घंटे थाने में बैठने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. जब पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में मामला आया तो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया.

16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप

थाना प्रभारी ने बताया की लड़की और प्रदीप के बीच पिछले 5 सालों से दोस्ती थी. लड़की लड़के से फोन पर बातचीत भी करती थी. जब लड़की के पिता को इसके बारे में पता चला तो घर पर हंगामा मच गया. लड़की के पिता की शिकायत पर प्रदीप मीना नाम के युवक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट किया

इस मामले पर SDOP युवराज सिंह चौहान का कहना है कि गैंगरेप के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पीड़िता ने अपने स्टेटमेंट भी न्यायालय में दर्ज कराए हैं.

Recent Posts