महामारी में तब्दील न हो जाए स्वाइन फ्लू, बिलासपुर में एक ही दिन में मिले 9 मरीज, अब तक हो चुकी है इतने की मौत…

जिले में स्वाइन फ्लू के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों के बीच भी रोजाना स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं।
वहीं, अब स्वाइन फ्लू से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिलासपुर में स्वाइन फ्लू के 9 नए मरीज मिले हैं। 9 नए मरीज मिलने के बाद अब संक्रमितों की संख्या 117 हो गई है। बता दें कि अब तक स्वाइन फ्लू से 4 की मौत हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में स्वाइन फ्लू के 9 और नए मरीजों की पुष्टि हुई है। 9 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 50 से अधिक हो गई है। वहीं आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक यहां 117 स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 4 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
दुर्ग में भी स्वाइल फ्लू का कहर
वहीं, दुर्ग जिले में भी स्वाइन फ्लू का कहर देखने को मिला रहा है जिले में स्वाइन फ्लू से अब तक 3 लोगो की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 23 मरीज सामने आ चुका है। भिलाई और कुम्हारी क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आए हैं। स्वाइन फ्लू के तीनों मरीजों को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं भिलाई श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज और चंदूलाल चंद्राकार मेडिकल कॉलेज में दो-दो मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि तीन मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है।
स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी के बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन और सीएमएचओ को तत्काल वॉयरोलाजी लैबों में एन1एच1 वायरस की जांच के लिए तैयार करने कहा है। लैब में टेक्नीशियन नहीं होने पर तत्काल भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्वाइन फ्लू के लक्षण आते ही तत्काल जांच कराएं। इलाज में देरी जानलेवा हो सकती है।
स्वाइन फ्लू के लक्षण (Swine flu Symptoms)
लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण सामान्य मानव फ्लू के लक्षणों के समान ही होते हैं। इसमें बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द, सिरदर्द, ठंड लगना और थकान शामिल हैं। कुछ लोगों ने दस्त और उल्टी की भी शिकायत होती है।
यह बरते सावधानियां (swine flu Caution)
खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को टिशू से ढकें। इस्तेमाल करने के कूड़ेदान में फेंक दें।
हाथों को अक्सर साबुन और पानी से धोएं, विशेष रूप से खांसने या छींकने के बाद।
अपने आंख, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें। रोगाणु इसी तरह फैलते हैं।
लक्षण नजर आते ही अस्पताल में जाकर जांच कराएं, बीमार लोगों के संपर्क में जाने से बचें।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

