राजधानी में बीच चौराहे चलती कार में रोमांस करते दिखा कपल, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस….

गाड़ियों पर रोमांस करना आम बात हो गई है। कभी बाइक की टंकी पर बैठाकर फर्राटे भरती गाड़ी में रोमांस तो कभी चलती कार में कपल का रोमांस अक्सर देखने को मिलता है। यह रोमांस कहीं सूनी सड़क पर हो रहा है तब तो कोई और बात है लेकिन अब तो कपल बीच चौराहे में भी ऐसा करने में गुरेज नहीं करते हैं।
ऐसा ही एक चौंका देने वाला वीडियो लखनऊ के 1090 चौराहे के पास से सामने आया है। इसमें प्रेमी जोड़े को चलती कार की खुली सनरूफ पर रोमांस करते देखा जा रहा है। इस दौरान वह एक-दूसरे को किस करते भी दिख रहे हैं। सड़क पर गुजर रहे किसी दूसरे गाड़ी वाले ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जहां लोग कपल की इस अश्लील हरकत को देखने के बाद पुलिस को यातायात नियमों की याद दिलाई और कार्रवाई की मांग की। हालांकि, लखनऊ पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान ले लिया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि लखनऊ यातायात पुलिस द्वारा इस वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
चौराहे पर चलती कार में रोमांस करते दिखे कपल
⏭️तहज़ीब ओ अदब का शहर इन दिनों गोमतीनगर जैसे इलाकों में
हो रहा बदनाम
⏭️कार की रूफ पर अश्लीलता करते युवक युवती का
वीडियो वायरल
⏭️1090 चौराहे से मुख्यमंत्री चौराहे तक बेखौफ करते रहे अश्लील
हरकतें
⏭️UP 78 GB 0130 नंबर गाड़ी की रूफ पर हो रहीं आशिक़ी
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

