सारंगढ़: सीपीएम की छात्रा साबिया परवीन व छात्र रंजन कुमार ने बढ़ाया जिले का मान, मिलेगा गोल्ड मेडल..

सारंगढ़ । सीपीएम कला एवं विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ़ के विद्यार्थी विश्वविद्यालय के प्रवीण्य सूची में स्थान दर्ज कर सारंगढ़ क्षेत्र को किया गौरवान्वित। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ द्वारा सत्र 22-23 की जारी प्रावीण्य सूची मेंमहाविद्यालय के समाज कार्य विभाग एमएसडब्ल्यू की छात्रा साबिया परवीन तथा एमए भूगोल के छात्र रंजन कुमार ने विश्व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक की पात्रता हासिल की है। इन्हें विश्वविद्यालय गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। वही सीपीएम कला एवं विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ़ में संचालित पाठ्यक्रम में विभिन्न विषयों के 10 छात्र – छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में टॉपटेन में स्थान बनाया है ।विश्वविद्यालय के मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च 10 वां में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाले छात्रों में समाज कार्य विभाग एमएसडब्ल्यू मे कुंजबिहारी नायक ने द्वितीय स्थान, एम ए भूगोल मे गीता बंजारे ने द्वितीय स्थान, एमए राजनीति विज्ञान मे मंजूलता पटेल ने द्वितीय स्थान, एमए भूगोल से पायल ने प्रवीण्य सूची में पांचवा स्थान,चंद्रशेखर पटेल ने छठवां स्थान, एमए भूगोल मे कांति एवं अनिल देवांगन ने सांतवा स्थान,एमए अंग्रेजी मे किरण कुमार ने आठवां स्थान , एमएस डब्ल्यू में भावना एवं एमए भूगोल में देवनंदिनी अजगल्ले ने नौंवा स्थान हासिल कियें ।
विश्वविद्यालय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर महाविद्यालय का संचालक किरण कुमार जायसवाल एवं प्राचार्य डॉ आर के मिश्रा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये सभी छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभ कामनाएं प्रेषित किया । सत्र 2022 -23 के प्रावीण्य सूची में महाविद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने अपने स्थान बनाए जाने से महाविद्यालय परिवार एवं सारंगढ़ अंचल में हर्ष का माहौल है। इसी तरीके से अपने उपलब्धियों के दम पर व उत्कृष्ट प्रदर्शन से विश्वविद्यालय में महा विद्यालय का नाम ऊंचाइयों तक पहुंचाने संस्था निरंतरता के साथ विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में प्रयासरत रहकर अंचल का नाम रोशन करती रहेगी। यह बात किरण जायसवाल ने कहीं है ।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

