सारंगढ़: निलंबित सरपंच विरुद्ध 17.36 लाख रूपए गबन पर वसूली नोटिस जारी… सरपंच पति द्वारा कार्यालय में आकर अधिकारी से किया गया दुर्व्यवहार..!

सारंगढ़।एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ. स्निग्धा तिवारी ने कहा कि – कोदवा के निलंबित सरपंच दिव्या रत्नाकर द्वारा एसडीएम आफिस आकर सरपंच पद पर बहाल करने के लिए मुझसे बात किया गया तथा मेरे द्वारा बतायें जाने पर कि – आयुक्त के आदेशानुसार यथास्थिति रखा जाना है। अतः बहाली सम्भव नहीं , उनके द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। एस डी एम ने बहाली संभव नहीं हो पाने की बात निलंबित कोदवा सरपंच को बतायी, जिसके विरूद्ध में कोदवा के निलंबित सरपंच द्वारा एसडी एम बिलाईगढ़ पर अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है।
एसडीएम बिलाईगढ़ के अनुसार ग्रामीणों की शिकायत पर माह फरवरी 2024 में मेरे द्वारा कलेक्टर महोदय के निर्देश पर ग्राम कोदवा का निरीक्षण किया गया । जहां सरपंच द्वारा शा. तालाब के पार को काटकर मिट्टी निजी भूमि में डंप करना तथा तालाब किनारे लगभग 173 पेड़ों की अवैध कटाई किया जाना पाया गया। तत्पश्चात् मेरे द्वारा पंचायती राज अधिनियम की धारा 39 अंतर्गत कार्यवाही करते हुए दिनाँक 05 फरवरी 24 को सरपंच को निलंबित किया । अनुविभागीय अधिकारी (रा) न्यायालय के आदेश की पुष्टि न्यायालय कलेक्टर के आदेश दिनाँक 10 जून 24 द्वारा भी की गयी।
विदित हो कि – कलेक्टर के आदेश के विरुद्ध निलंबित सरपंच कोदवा द्वारा आयुक्त बिलासपुर संभाग के पास पुनरीक्षण प्रस्तुत किया गया। अपर आयुक्त बिलासपुर के आदेश दिनाँक 16 जुलाई 24 में एसडीएम एवं कलेक्टर न्यायालय के उक्त आदेश के क्रियान्वयन पर आगामी सुनवाई तिथि तक रोक लगायी गयी है । जिसकी कॉपी निलंबित सरपंच द्वारा एसडीएम ऑफिस में उपलब्ध कराकर बहाली की मांग की गई, किन्तु उसी दिन सरपंच को मौखिक रूप से एवं लिखित में जानकारी दी गई कि – उक्त आदेश का क्रियान्वयन माह फरवरी 24 में किया जा चुका है तथा इस संबंध में जानकारी आयुक्त कार्यालय बिलासपुर को भी प्रेषित की गयी है। कोदवा के निलंबित सरपंच के विरुद्ध 17.36 लाख रूपए के गबन की रिपोर्ट भी सीईओ जपं बिलाईगढ़ द्वारा दी गई है ।जिसमें वसूली प्रकरण चल रहा है जिसमें निलंबित सरपंच को विगत दिनों नोटिस जारी किया गया है। उक्त संबंध में भी सरपंच पति द्वारा कार्यालय में आकर दुर्व्यवहार किया गया।
- सारंगढ़ मीडिया हाउस का 21 दिसंबर रविवार को होगा शुभारंभ..17 चैनलों का संयुक्त कार्यालय है सारंगढ़ मीडिया हाउस.. - December 20, 2025
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025

