सारंगढ़: अपने माता – पिता और गुरुओं की बात को मानें – यादव.. विवेकानंद स्कूल धोबनी में गुरु पूर्णिमा सम्पन्न..

IMG-20240724-WA0038.jpg

सरसीवां । धोबनी गांव में स्वामी विवेकानंद माडर्न पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया । स्कूल संचालक उत्तरा कुमार यादव ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना करते हुए मां सरस्वती का वंदन किए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा भी माता सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर गुरूओ माता-पिता व गांव के आये गणमान्य लोगो का बच्चों ने पूजा अर्चना किया । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्कूल के संचालक उत्तरा यादव ने स्कूल में बच्चों को कहा कि – अपने गुरूओं की सम्मान करना चाहिए उन के प्रति आदर करना सीखना चाहिए और साथ ही अपने माता पिता और अपनों से बड़ों के द्वारा कही गई बातो को मानना चाहिए । अपने से बड़ों का आदर करना चाहिए।इसी से जीवन खुशहाल होगी।स्वामी विवेकानंद स्कूल संचालक द्वारा गणमान्य जन, बच्चों के माता-पिता का भी धन्यवाद कियें व गुरुपूर्णिमा के उत्सव को सफल बनाया।

Recent Posts