छत्तीसगढ़ :बैंक में घूसकर तीन लोगों ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर से की मारपीट…
बैंक में घूसकर मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर से मारपीट करने और जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीडित मैनेजर ने तखतपुर थाने में मामले की शिकायत की है. यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक का है. तीन युवकों ने एसबीआई बैंक कर्मियों से मारपीट की है. इस घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा कि लोन सेटलमेंट करने को लेकर तीन युवकों ने विवाद किया. बैंक कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए तीनों युवकों ने मारपीट भी की. इस घटना के बाद बैंक में लेनदेन प्रभावित है. इस मामले की शिकायत एसबीआई मैनेजर अंकित भूषण लाल और फील्ड मैनेजर प्रेम कुमार जायसवाल ने तखतपुर थाने में की है. इस घटना के बाद बैंक में तनाव की स्थिति है. वहीं एसबीआई बैंक के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है.।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
