गंदा पानी पीने से गांव में हड़कंप, 35 लोगों की तबीयत बिगड़ी. 3 की मौत….
राजस्थान के उदयपुर में दूषित पानी पीने से दो बच्चों और एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है. यहां बच्चों की मौत के बाद चिकित्सा विभाग के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अफरा-तफरी मच गई है.
मौके पर पहुंची टीम ने बीमार लोगों को दवाइयां दीं तो कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है. उदयपुर मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर गिरवा तहसील के पॉपल्टी गांव के खंडेरा कला और रुनिया फला से यह घटना सामने आई है.
उदयपुर सीएमएचओ डॉक्टर शंकर बामणिया के अनुसार दूषित पानी से तीन लोगों की मौत हुई है जिसमें एक 7 साल का बच्चा तुषा, एक 3 साल का बालक जो झाडोल के खजूरी गांव से रिश्तेदार के यहां आया था की मौत हो गई है. वहीं एक 67 साल के बुजुर्ग की भी मौत हुई है. वहीं इस पानी को पीने की वजह से 35 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं जिनमें से कुछ लोगों को उल्टी दस्त की दवाइयां दी गई हैं और गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
नर्सिंग कर्मी को मिली थी शिकायत
सीएमएचओ डॉक्टर बामणिया ने बताया कि एक नर्सिंग कर्मी जो उस गांव में विजिट पर गईं थीं और विजिट के दौरान उल्टी दस्त की अधिक शिकायतें मिलीं. इसके बाद उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. इस दौरान सामने आया कि इसी मामले में दो बच्चों सहित एक बुजुर्ग की भी मौत हो चुकी है. अफरा-तफरी में चिकित्सा विभाग की टीमों ने 30 से 35 लोग जो बीमार हुए हैं उन्हें उल्टी-दस्त की दवाइयां दी और कुछ ऐसे लोग जो गंभीर रूप से बीमार थे उन्हें महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
खुली जगह का पानी पी रहे थे गांव के लोग
सीएमएचओ बामणिया ने बताया कि जांच में सामने आया है कि गांव के बीच एक खुली जगह से लोग कई सालों से पानी पीते हैं. अभी जो बारिश हुई उससे वहां नया पानी भी साथ जमा हुआ और इस कारण ग्रामीणों ने उसी पानी को पी लिया और वह बीमार हो गए. इससे बुजुर्ग और दो बच्चों की मौत भी हो गई. एक बच्चा तो अपने मां के साथ झाडोल खजूरी से उस गांव में रिश्तेदार के यहां आया था. लेकिन यहां दूषित पानी पीने से उसकी भी मौत हो गई.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
