छत्तीसगढ़:कैमरे में कैद हुआ चड्डी चोर, कीमती समान छोड़ महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराते युवक का वीडियो आया सामने….

4695a80b-95ed-4ec2-abdb-36f97a95194e-1024x683.jpeg

आपने चोरी की कई वारदातों के बारे में सुना होगा । अगर किसी ने अपना घर खाली छोड़ दिया तो चोर मकान को अपना निशाना बना लेते हैं और घरों से कीमती चीजों को चोरी कर उसे बाजार में बेचने से वो काफी पैसे कमाते हैं । इस वजह से चोर अक्सर सोना-चांदी, कैश और ज्यादातर बेशकीमती चीजों पर हाथ साफ़ करते हैं लेकिन इन दिनों केशकाल नगर में अजीबोगरीब चोरी से नगरवासी परेशान हैं ।

एक चोर ऐसा भी मिला जो लोगों के बेशकीमती सामानों में दिलचस्पी नहीं रखता । इस चोर को महिलाओं और पुरुषों के अंडरगारमेंट्स चोरी करने में मजा आता है । जी हां, केशकाल क्षेत्र के लोग इस चड्डी चोर के आतंक से परेशान हो गए हैं ।

केशकाल नगर के बोरगांव में कुछ किराएदार रहते हैं । जो कि प्रतिदिन की तरह महिलाएं कपड़ा को साफ कर घर के बाहर लगे तार में सुखा देते हैं । जब कपड़ा सूख जाता और कपड़ा को उठाते हैं तो उसमें अंडर गारमेंट्स गायब हुआ नजर आता है । एक साथ दो लोगों का अंडर गारमेंट्स गायब हो जाने से वे चकित रह जाते हैं ।

चड्डी चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
यहां पर मकान मालिक घर के चारों ओर सीसी कैमरा लगाया हुआ है । जब उस कैमरा में देखा गया तो एक युवक बाईक से आया है और आसपास घूमघूम कर देता है । कोई नहीं दिखाई देता है तो धीरे से घर के बाहर तार में टंगे अंडर गारमेंट्स ( चड्डी) को बड़े ही आराम से अलग अलग जगह से निकालकर छुपाते हुए बाईक से फिर फरार हो जाता है ।

Recent Posts