छत्तीसगढ़ में आप ने गठित की नई कार्यकारिणी, गोपाल साहू बने प्रदेश अध्यक्ष…

Screenshot_20240708_195519_Gallery.jpg

चक्रधर पटेल

आम आदमी पार्टी में नई कार्यकारिणी का गठन किया है. जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंह, प्रदेश महामंत्री वदूद आलम, मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम जायसवाल, प्रियंका शुक्ला, देवलाल नरेटी, लियोन मिंज, प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र बहादुर सिंह,अभिषेक मिश्रा, तेजेंद्र तोडेकर, समीर खान, सोशल मीडिया संयोजक अंतम शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग अरुण नायर, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग दुर्गा झा को बनाया गया है।

नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कांग्रेस और बीजेपी पर किया प्रहार:

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने प्रेसवार्ता में कहा,
विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन करना हमारी बड़ी चूक थी, जिसके कारण हमें असफलता का सामना करना पड़ा. लेकिन नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में किसी तरह का कोई भी गठबंधन आम आदमी पार्टी नहीं करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा पिछले 5 सालों तक कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा और इसके पहले 15 सालों तक भाजपा ने छत्तीसगढ़ को लूटा है। भाजपा सरकार में तमाम माफिया मौजूद हैं, जिसमें कोल माफिया रेत माफिया और यही लोग सरकार का संचालन कर रहे हैं. सरकार निरंकुश हो चुकी है और कानून व्यवस्था सुस्त हो गई है. प्रदेश के युवक बेरोजगार घूम रहे हैं. नशे के लिप्त में हैं. आने वाले दिनों में मजबूती के साथ सड़क से लेकर सदन तक हम लड़ाई लड़ने लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में सभी जगह पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी खड़ा करेंगे, जिसमें पंच से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक और पार्षद से लेकर महापौर तक अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।

Recent Posts