टुण्डरी, भटगांव और जैतपुर में 8 जुलाई को होगा राजस्व शिविर…

IMG-20220422-WA0007.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 जुलाई 2024/ बिलाईगढ़ अनुविभाग में 8 जुलाई को टुण्डरी, भटगांव और जैतपुर में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। नागरिक शिविर में उपस्थित पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पंचायत सचिव इस शिविर के एक दिन पूर्व ग्रामीणों से राजस्व के आवेदन स्वीकार करेंगे और शिविर के दिन सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।
*टुण्डरी शिविर*: बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत टुण्डरी में आयोजित शिविर में ग्राम अमलडीहा (1), टुण्डरी (1), ठाकुरदिया (1), परसाडीह (2), मड़कड़ी (2) और सोनाडुला (2) के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व संबंधी कार्य कर सकते हैं।
*भटगांव शिविर*: भटगांव तहसील अंतर्गत भटगांव में आयोजित शिविर में जमगहन, बंदारी और भटगांव के नागरिक शामिल होकर अपने राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर सकते हैं।
*जैतपुर शिविर*:सरसींवा तहसील के जैतपुर में आयोजित शिविर में ग्राम कोसमकुंडा, जैतपुर, जोरापाली, बछौरडीह, बलौदी, लखुर्रीडीह, साल्हेवोना, उड़काकन, पण्डरीपाली के ग्रामीण अपने राजस्व कार्य करा सकते हैं।

Recent Posts