फिल्मी खबर: जुलाई से दिसंबर तक 2024 की दूसरी छमाही में गदर मचाएंगी ये मच अवेटेड फिल्में, मेकर्स ने खेला 1500 करोड़ से ज्यादा का दाव…

साल 2023 भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा। उम्मीद थी कि पिछले साल की तरह 2024 की भी शानदार शुरुआत होगी, लेकिन इस साल की पहली रिलीज ‘फाइटर’ ठंडे बस्ते में चली गई।
जनवरी से लेकर जून तक शैतान और मुंज्या समेत कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए रखा। कम बजट की फिल्मों ने तो काम कर दिया, लेकिन जिन फिल्मों से उम्मीदें थीं, उन्होंने दर्शकों को पूरी तरह निराश किया। हालांकि प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म कल्कि 2898 ई. एक बार फिर फैंस की उम्मीदों को लेकर लौटी है, क्योंकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रही है। खैर, 2024 की पहली छमाही फिल्मों के लिए जो भी रही हो, लेकिन निर्माता-निर्देशक और अभिनेता दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर में रिलीज होने वाली फिल्मों से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं, क्योंकि दूसरी छमाही में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिन पर काफी दांव लगे हुए हैं।
साउथ की ये फिल्में पूरे भारत में रिलीज होंगी
पिछले कुछ सालों में साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जो हंगामा मचाया है, उसे देखकर हर कोई हैरान है। बाहुबली 2 से लेकर आरआरआर और कंतारा, पुष्पा जैसी फिल्मों ने हिंदी के साथ-साथ अपनी मूल भाषाओं में भी दमदार कारोबार किया। अब 2024 की दूसरी छमाही में कई साउथ की फिल्में हैं जो पूरे भारत में रिलीज होने जा रही हैं। रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे पहले कमल हासन की हिंदुस्तानी 2 है। कल्कि में उनके किरदार ने उनकी आने वाली फिल्म को देखने के लिए फैंस की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है। इसके अलावा इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन की बिग बजट फिल्म ‘पुष्पा-द रूल’ भी शामिल है, जो पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ है। पुष्पा 2 के अलावा बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म ‘कंगुआ’ भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसका बजट पुष्पा 2 की तरह करीब 350 करोड़ है। साउथ की फिल्में दूसरे हाफ में भारतीय बॉक्स ऑफिस के लिए उम्मीद की किरण हैं।
पूरी भारत में रिलीज होने वाली साउथ की फिल्में
हिंदुस्तानी 2 (Indian 2) 12 जुलाई 2024
पुष्पा 2 6 दिसंबर 2024
कंगुवा 10 अक्टूबर 2024
देवरा पार्ट 1 27 सितंबर 2024
क्या फ्रेंचाइजी बचा पाएंगी बॉलीवुड की इज्जत?
सिंघम अगेन अक्टूबर 2024
वेलकम टू द जंगल 20 दिसम्बर 2024
स्त्री 2 15 अगस्त 2024
मेट्रो इन दिनों 29 नवंबर 2024
धड़क 2 22 नवंबर 2024
भूल भुलैया-3 7 नवंबर 2024
साउथ के अलावा बॉलीवुड की फिल्में भी जुलाई से दिसंबर के बीच सिनेमाघरों में आने वाली हैं। इनमें से कई फ्रेंचाइजी हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ जो पहले 15 अगस्त को रिलीज हो रही थी, अब दिवाली पर रिलीज होगी। अजय देवगन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ है। इसके अलावा ‘सिंघम अगेन’ को टक्कर देने के लिए कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया-3’ दिवाली पर रिलीज होगी। इसके अलावा वेलकम टू द जंगल, रेड 2, स्त्री 2, मेट्रो इन दिनों, धड़क 2 जैसी फिल्में भी इस साल जुलाई से दिसंबर के बीच रिलीज होंगी।
बॉलीवुड की फ्रेंचाइजी फिल्में
अभी तक हमने आपको सिर्फ उन फिल्मों के बारे में बताया है जो अगले छह महीनों में रिलीज होने वाली हैं, जो बड़े बजट की हैं और जिनका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है। हालांकि, इन फिल्मों की लिस्ट में वो भी शामिल हैं जिनका बजट बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन स्टारकास्ट बड़ी है। 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही किल के ट्रेलर को देखकर उम्मीद है कि यह अच्छा कारोबार करेगी। इसके अलावा आलिया भट्ट की जिरगरा, अक्षय कुमार की सरफिरा, विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट, जॉन अब्राहम की वेदा, कंगना रनौत की इमरजेंसी, करीना कपूर खान की द बकिंघम मर्डर, शाहिद कपूर की देवा, अजय देवगन की और मैं कहां दम था, विक्की कौशल की बैड न्यूज और वरुण धवन की बेबी जॉन जैसी फिल्में अगले छह महीनों में सिनेमाघरों में रौनक लाएंगी। इन फिल्मों के अलावा देवरा पार्ट 1 और जान्हवी कपूर की उलझन भी इस साल सिनेमाघरों में आएगी।
ये फिल्में भी जुलाई से दिसंबर के बीच रिलीज होंगी
सरफिरा 12 जुलाई 2024
किल 5 जुलाई 2024
द साबरमती रिपोर्ट 2 अगस्त 2024
वेदा 15 अगस्त 2024
इमरजेंसी 6 सितंबर 2024
द बंकिघम मर्डर 13 सितंबर 2024
देवा 11 अक्टूबर 2024
जिगरा 11 अक्टूबर 2024
रेड 2 15 नवंबर 2024
औरों में कहां दम था 2024
बैड न्यूज 19 जुलाई 2024
बेबी जॉन 25 दिसंबर 2024
इन फिल्मों पर छह महीने में इतने करोड़ दांव पर
जुलाई से दिसंबर के बीच रिलीज होने वाली इनमें से किसी भी फिल्म का बजट 40 से 50 करोड़ से कम नहीं होगा। इसमें से पुष्पा 2, कंगुआ, सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3 जैसी फिल्मों पर निर्माताओं ने मोटी रकम लगाई है। इन 20 फिल्मों पर नजर डालें तो इनका कुल बजट 1500 करोड़ से ज्यादा है।
- छत्तीसगढ़:निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़:जिला प्रशासन की टीम ने रुकवाया दो बाल विवाह… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा : दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार, विदेशी युवतियों को बुलाकर संचालित किया जा रहा था देह व्यापार… - February 18, 2025