छत्तीसगढ़ मे महिला थाना प्रभारी एवं धमतरी मे नायब तहसीलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार… महिला टीआई 20 हजार और नायब तहसीलदार 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे गए..

रायपुर, एसीबी ने रायपुर की महिला थाना प्रभारी एवं धमतरी मे नायब तहसीलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया । महिला टीआई 20 हजार और नायब तहसीलदार 50
हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे गए। एसीबी ने एक प्रेस नोट में बताया कि प्रीती बंजारे निवासी मोवा रायपुर ने ब्यूरो मे शिकायत की थी।
उसने महिला थाना रायपुर में उसके पति एवं ससुराल वालो के खिलाफ दहेज केलिए मारपीट एवं प्रताड़ित करने की शिकायत की गयी थी उस पर उसकी काउंसिलिंग करायी गयी थी।परन्तु काउंसिलिग पश्चात महिला थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो ने एफआईआर दर्ज करने 35000 रूपये रिश्वत मांगी थी। प्रीति रिश्वत नही देना चाहती थी बल्की उसको रंगे हाथों पकड़वाना चाहती थी। प्रीति द्वारा प्रस्तुत शिकायत के सत्यापन पश्चात आज ट्रेप कर निरीक्षक वेदवती दरियो पूरे दिन इंतजार कराने के पश्चात शाम को प्रथम किश्त के रूप में 20000 रूपये लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया।
उल्लेखनीय है कि महिला थाना प्रभारी के प्रति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वर्ग की महिलाओ में आकोश था और संगठित होकर एसीबी कार्यालय मै उपस्थित हुए थे। उधर दिलिप पुरी ग्राम घेरियापढ़ी धमतरी ने ब्यूरो रायपुर मे शिकायत कि थी की वह विगत 40 वर्षों से 0.3 हेक्टेयर जमीन पर निवासरत है। इस जमीन का मालिकाना हक प्राप्त करने प्रतिपरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार क्षीरसागर बघेल ने उसके पक्ष में आदेश करने के ऐवज में 01 लाख रूपये की रिश्वत की मांग की थी। उसकी शिकायत के सत्यापन पश्चात आज ट्रेप में प्रथम किश्त के रूप में 50,000 रूपये रिश्वत लेते नायब तहसीलदार क्षीरसागर बघेल को रंगे हाथो पकड़ा। उल्लेखनीय है कि उक्त नायब तहसीलदार के प्रति ग्रामवासियो मे आकोश था तथा उसे पकड़वाने हेतु एसीबी कार्यालय मे भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए थे।दोनो को गिरफ्तार कर धारा 07 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

