सारंगढ़: घरेलू काम करते करते माताएं बच्चो को देन शिक्षा… पीएमश्री चनाट में मनाया गया पढ़ई तिहार…

सारंगढ़।पीएम श्री शाप्राशाला चनाट मे अंगना म शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत 2 जुलाई 24 शाला प्रांगण में बीईओ जेआर डहरिया, ब्लॉक नोडल श्रीमती मीना सहारे व संतोषी साहू के मार्गदर्शन मे पढ़ई – तिहार कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसका मुख्य उद्देश्य माताओं का उन्मुखीकरण कर, घर के कामकाज करते करते, मातृ भाषा का उपयोग कर अपने बच्चों को घर में ही शिक्षा देना व शाला की पढ़ाई एवं गृह कार्य का अवलोकन करते हुए घर मे पूर्ण कराना।
आयोजन के पहले दिन बच्चों के मदद से दीवाल लेखन कर माताओं को पढ़ई तिहार में न्योता दिए जाने के साथ गाँव की गलियों मे रैली निकाल कर शिक्षा के नारे लगाए गए।
दूसरे दिन पढ़ई तिहार के दिन विधिवत नौ काउंटर बने जिस में बच्चों के मदद हेतु सभी काउंटरों मे माताओं को बिठा कर प्रभारी के तौर में संतुलन बनाना, रंग पहचाना,आकार, वर्गीकरण, बौद्धिक दक्षता, शारीरिक दक्षता, वस्तुओं के सहायता से जोड़ घटाव आदि गतिविधियों का आयोजन हुआ। नवप्रवेशी कक्षा 1 के बच्चे गतिविधि कर दिखाए। आयोजन मे करीब 25 से अधिक माताओं ने उपस्थिति दर्ज की, संकुल समन्वयक रोहित पटेल, रसोइया, सफाई कर्मचारी, अंगना म शिक्षा प्रभारी प्रभा जगत मौजूद रही। प्रधान पाठक नीलाम्बर नायक ने सफल आयोजन हेतु उपस्थित सभी माताओं को सादर आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया ।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

